स्ट्रीक्सा प्रोफेशनल ने दिल्ली में इस साल के लिये अपना नया कलेक्शतन कैलीडोस्कोजप लांच किया

◆ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर बनी शोस्टॉलपर 

◆ इस कलेक्शन में बालों के अलग-अलग प्रकारों के लिये कैलीडोस्कोप का आकार, पैटर्न, रंग और बदलती तस्वीरें पेश की गई हैं

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 7 अप्रैल 2022, नई दिल्ली। प्रमुख प्रोफेशनल हेयर कलर एवं केयर ब्रांड स्ट्रीयक्सी प्रोफेशनल ने आज दिल्ली में आयोजित एक बड़े इवेंट में अपना बिलकुल नया कलेक्शसन कैलीडोस्कोवप पेश किया है। इस कलेक्शसन में सीजन के अनोखे लुक्सर हैं, जो रिच, वाइब्रेंट और जोश से भरे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर स्ट्रीसक्सस प्रोफेशनल का चेहरा है, जिन्होंंने कैलीडोस्कोेप कलेक्शबन से सॉफ्टन स्केणच वॉयलट लुक को धारण कर रैम्पी पर वॉक कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध, किया।  

अपने नाम के मुताबिक यह कलेक्श न संस्कृ तियों, रंगों, स्टाडइल्स  और कहानियों के मेल को पेश करता है।  ऑप्टिकली एकसमान लेकिन अनूठे कैलीडोस्को‍प को व्यक्त करने के लिये स्ट्रीणक्सल प्रोफेशनल्स ने अलग-अलग लुक्स और स्टाइल्स का रंगारंग मिलान किया है। रंगों की इस कहानी को डिजाइन करने और लुक्सो तैयार के लिये स्ट्री क्सक प्रोफेशनल के कुछ लो‍कप्रिय प्रोडक्ट्सै का इस्ते माल किया गया था, जैसे  कि आर्गन सीक्रेट्स हेयर कलर, होल्ड् ऐंड प्ले  हेयर शाइन स्प्रेप और माउसी, फंकी हेयर कलर रेंज तथा कैन्वोयलिन स्ट्रे टनिंग रेंज।दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में इस कलेक्शन को पेश किया गया जिसमें सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट रॉड एंकर नजर आए। कैलीडोस्कोप कलेक्शन के लिये रंगों और स्टाइल में चार-चांद लगाने के लिये कुल 11 लुक्स तैयार किए गए। शोस्टॉपर वाणी कपूर ने स्ट्रीक्स प्रोफेशनल होल्ड एंड प्ले फंकी कलर्स क्रेजी वॉयलेट का इस्तेमाल कर टेक्चसर्ड बैंग्स बनाये थे। 

रोशेल छाबड़ा, हेड- प्रोफेशनल डिविजन (स्ट्रीक्स प्रोफेशनल), हाइजीनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कहा, “हम सभी को त्यौडहारों और शादी के मौके पर नए-नए लुक्स् एवं स्टाहइल्सड आजमाना पसंद है। इस साल हम अपने ग्राहकों के लिये अपने नये कलेक्शरन के साथ हेयर कलर के नये आइडियाज, कट और स्टाटइल लेकर आये हैं। यह कलेक्शकन हेयर कलर, कट एवं स्टारइल के लिए नए-नए विचारों को वाइब्रैंट, बोल्डि एवं कलरफुल रूप में पेश करता है जैसाकि कैलीडोस्कोशप में होता है।

वाणी कपूर ने कहा, “स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने हमेशा मुझे अपने कलेक्शन के साथ रोमांचित किया है और अपने नये कलेक्शन कैलीडोस्कोप के साथ उन्होंने जो लुक्स पेश किए उससे मैं वाकई बहुत हैरान हूं। रैम्प पर इतने वाइब्रेंट लुक के साथ वॉक करना शानदार अनुभव था। दिन की शुरूआत में, स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने लुक एंड लर्न सेमिनार का आयोजन किया था, जिसका नेतृत्व जाने-माने हेयर स्टाइलिस्ट रॉड एंकर और स्ट्रीक्स प्रोफेशनल टेक्निकल तथा एजुकेशन टीम ने किया था। रॉड एंकर मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने एक आर्टिस्ट और आंन्त्रप्रेन्योर के रूप में पूरी दुनिया में अपना नाम कमाया है। 2008 से भारत में रह रहे, रॉड ने बॉलीवुड, हॉलीवुड और फैशन जगत की नामचीन हस्तियों के साथ काम किया है। रॉड एंकर, सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट का कहना है, “हेयर कलर, कट और स्टाइल के लिये स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स द्वारा एक बेहतरीन कैलीडोस्कोप कॉन्सेप्ट पेश करने के लिये मैं उन्हें बधाई देना चाहूंगा। इस कलेक्शन ने हेयर स्टाइलिस्ट और तकनीशियनों को अलग-अलग हेयर पैटर्न, लुक्स और कट्स दिखाने के कई आइडिया दिए हैं। सारे स्टाइल्स स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स प्रोडक्ट रेंज का इस्तेमाल करके तैयार किए गए थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया