सामूहिक बलात्कार की हुई घटनाओं के विरोध में माकपा का प्रदर्शन

◆ उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में नर्स की सामूहिक बलात्कार के बाद की गई हत्या तथा जनपद बुलंदशहर में दलित समुदाय की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटनाओं के विरोध में माकपा का प्रदर्शन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 3 मई 2022, ग़ाज़ियाबाद। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला इकाई द्वारा आज 2 मई 2022 को गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की घटनाओं के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव कॉमरेड बी के एस चौहान

द्वारा बताया गया कि उन्नाव के कोतवाली क्षेत्र के दुल्लापुरवा गांव में न्यू जीवन नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई व बुलंदशहर में दलित समुदाय की नाबालिग छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया, लेकिन अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने  घटनाओं पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को कॉमरेड ईश्वर त्यागी एवं का. त्रिफूल सिंह ने भी सम्बोधित किया, अध्यक्षता कॉमरेड जे पी शुक्ला द्वारा की गयी। प्रदर्शन में कॉमरेड जी एस तिवारी, श्रीकृष्ण सिंह, रविंद्र कुमार, देवेंद्र शर्मा, अजय कुमार, रविशंकर पांडेय, तोताराम, हलकाई, मुकेश चौहान, हरी ओम गिरी, मनोज शर्मा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच