एचपीसीएल ने बांस की खेती करने के लिये अरुणाचल प्रदेश के साथ गठबंधन किया
◆ बांस की खेती करने के लिये विश्व के सबसे बड़े अभियान
◆ इसके तहत ‘ग्रीन गोल्ड’ की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 17 मई 2022, नई दिल्ली।क्रेड्यूस और एचपीसीएल के एक संयुक्त उपक्रम ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में बांस की खेती और संवर्द्धन के लिये अरुणाचल प्रदेश बैम्बू रिसोर्स एंड डेवलपमेंट एजेंसी (एपीबीआरडीए) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। यह एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी द्वारा विश्व में बांस की खेती के लिये सबसे बड़ा अभियान है। इस समझौते के तहत 100,000 हेक्टेयर वन्य एवं ग्रामीण भूमि में बांस, यानि ‘ग्रीन गोल्ड’ के पेड़ लगाए जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू के दूरदर्शी नेतृत्व में हस्ताक्षरित यह महत्वपूर्ण समझौता राज्य को हरित वृद्धि के चरण में ले जाएगा, जहाँ से देश और दुनियाको कार्बन न्यूट्रलिटी की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।
Comments