बांदा जनपद में गौशालाओं से गोबर को वन विभाग द्वारा खरीदने की सराहना

 

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 30 मई 2022बांदा। चित्रकूट धाम मंडल से लगा जनपद बांदा के वन विभाग द्वारा गोबर खरीदे जाने की सराहना विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति द्वारा की गई है। जो पैसा मिलेगा उस पैसों से निराश्रित पशुओं के लिए भूसा चारा व कना आदि खरीद कर अन्ना पशुओं की खाने की व्यवस्था की जाएगी। उपस्थित श्रीमती श्रुतिकीर्ति गुप्ता मातृशक्ति प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने कहा कि जिला अध्यक्ष महेश जी के अथक प्रयास व पहल से ऐसी व्यवस्थाएं अन्ना व बेजुबान पशुओं की खाने पीने की व्यवस्था बनवाई जा रही है इसकी मैं व पदाधिकारी गण इस कार्य की व वन विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं। एवं बधाई के पात्र हैं। आगे श्रीमती गुप्ता ने कहा गाय को हिंदू धर्म में देवी एवं मां का रूप दिया गया है। धर्म के आस्था को बचाने हेतु गाय को पालना अति आवश्यक है। हिंदू धर्म के अनुसार अपने-अपने घरों में गौ सेवा अवश्य करें जिससे अन्ना प्रथा को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर समिति के आलोक प्रजापति, रजनीश प्रजापति, बद्री प्रसाद, अजय प्रजापति, प्रदुम सिंह चंदेल, शुभम साहू, आदित्य कुमार सोलंकी, धीरज श्रीवास सहित लगभग एक दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया