इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस और यूपीएस ने लॉजिस्टिक्स ब्रांड मूविन किया लॉन्च

◆ मोविन भारतीय बी2बी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में परिवर्तन लेकर आएगा

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 27 मई 2022, नई दिल्ली। लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर, यूपीएस और भारत के भरोसेमंद ट्रैवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने आज मूविन का लॉन्च करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड तीव्र गतिशील भारतीय बाजार की जरूरतों व मांगों को पूरा करेगा। मोविन नाम मूवमेंट और इंडिया (मूवमेंट+इंडिया) का संयुक्त व संक्षिप्त रूप है।

मूविन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो, जैसे ए डे डेफिनिट, और एक्सप्रेस, टाईम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ भारत में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा, ताकि व्यवसायों को वैश्विक वैल्यू चेन में शामिल होकर शीघ्रता से ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मकता और बेहतर अनुमान प्राप्त हो सके।भारत की तेजी से विकसित होती हुई अर्थव्यवस्था और मजबूत लॉजिस्टिक्स समाधानों के लिए व्यवसायिक समुदाय की मांग ने मूविन के लिए विशाल अवसर उत्पन्न कर, इसे प्रभावशाली व मजबूत वितरण चैनल, उन्नत टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और वैश्विक सर्वश्रेष्ठ विधियों के क्रियान्वयन के लिए अनुकूल स्थिति में ला खड़ा किया।

जेबी सिंह, डायरेक्टर, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने कहा, ‘‘5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर भारत की प्रगति में स्थानीय व्यवसायों और लॉजिस्टिक्स का मुख्य योगदान होगा, क्योंकि ये भारत की अर्थव्यवस्था के दो महत्वपूर्ण पायदान हैं। मुझे विश्वास है कि इंटरग्लोब की भारतीय बाजार की गहरी समझ एवं लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की 114 सालों की विशेषज्ञता इस वेंचर को सफलता की ओर ले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मूविन के साथ लॉजिस्टिक्स में हमारा प्रवेश भारत में व्यवसायों की वृद्धि व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस वेंचर द्वारा हम व्यापार, वाणिज्य और रोजगार का सृजन करने के लिए आशान्वित हैं। उन्होंने कहा मूविन के सेवा अनुभव की शक्तिशाली सहजता आम लोगों व प्रदर्शन पर केंद्रित ब्रांड के दृष्टिकोण पर आधारित है, जो हमें भारत में व्यवसायों को अभूतपूर्व ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाएगा।

लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की वैश्विक विशेषज्ञता और भारतीय बाजार की इंटरग्लोब की गहरी समझ का उपयोग करके, मूविन टेक्नॉलॉजी आधारित समाधानों का निर्माण करेगा, जो पूरे देश में कंपनियों का संपर्क तीव्रता, भरोसे और बेहतर डिजिटल कस्टमर अनुभव के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के साथ स्थापित करेंगे। अवसर, अभिनवता और उत्कृष्टता के द्वार खोलते हुए, मूविन बी2बी ग्राहकों को हवाई और जमीनी नेटवर्क में सुगम एकीकरण प्रदान करेगा, ताकि सामंजस्यपूर्ण, विश्वसनीय एवं चुस्त ऑपरेशंस द्वारा वस्तुओं का सुगम परिवहन किया जा सके।

उफ्कू अकल्तन, यूपीएस प्रेसिडेंट भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका ने कहा, ‘‘यूपीएस इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के साथ यह नया वेंचर लॉन्च करके बहुत उत्साहित है। हम मिलकर स्थानीय व्यवसायों को बढ़ने और दुनिया में मौजूद व्यापार के अवसरों से जुड़ने में समर्थ बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहक सर्वोपरि, लोगों के नेतृत्व, अभिनवता पर केंद्रित कार्ययोजना के साथ यूपीएस बी2बी ग्राहकों की प्रगति करने की जरूरतों को पूरा करने इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस और यूपीएस ने भारत के लिए निर्मित एक नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड, मूविन लॉन्च किया

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर