पीजी टेक्नोप्लास्ट ने एसी मैन्युफैक्चरिंग इकाई का उद्घाटन किया

◆ पीएलआई स्कीम के तहत चालू होने वाली एसी के कल-पुर्जों की पहली ग्रीनफील्ड इकाई

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 18 मई 2022, नई दिल्ली। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड (पीजीईएल) की अनुषंगी कंपनी पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राय. लिमि. ने अहमदनगर के सुपा में अपनी प्रमुख एसी मैन्युफैक्चरिंग इकाई संचालित करने का ऐलान किया है, जिसका महाराष्ट्र सरकार के Additional Chief Secretary श्री बलदेव सिंह द्वारा आज विधिवत उद्घाटन किया गया। फैक्ट्री ने इस साल की शुरुआत में जनवरी के दौरान ही कॉमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया था और यह एसी के कल-पुर्जों की पीएलआई स्कीम के तहत ऑनलाइन होने वाली पहली ग्रीनफील्ड इकाई है। यह इकाई 1.5 मिलियन आईडीयूज और 1 मिलियन ओडीयूज की स्थापित वार्षिक क्षमता के दम पर 0.75टी से लेकर 2.0टी वाले सभी प्रकार के स्प्लिट एसी का निर्माण कर रही है।

सतत विकास पर निबंध, पीजीईएल के मैनेजिंग डाइरेक्टर (ऑपरेशंस) श्री विकास गुप्ता ने कहा, “यह इकाई देश में घरेलू कल-पुर्जों का एक मजबूत इकोसिस्टम खड़ा करने की दिशा में किए जा रहे हमारे प्रयासों में शामिल एक और कदम है। अपनी सभी टीमों की सख्त प्लानिंग और बेहतरीन क्रियान्वयन के माध्यम से हमारा पहला सीजन बेहद कामयाब रहा। हमारी इंडस्ट्री में कामयाबी के प्रमुख हालमार्क हैं- लागत, गुणवत्ता और डिलिवरी। इस इकाई के पास पश्चिमी भारत में एसी और एसी के कल-पुर्जों की सबसे बड़ी सामर्थ्य मौजूद है, और यह देश की सबसे बैकवार्ड्स इंटीग्रेटेड इकाइयों में शामिल है। हमें गर्व है कि हम आरएसी इंडस्ट्री की अपेक्षाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने के काबिल रहे और अपने परिचालन के पहले वर्ष में ही कई प्रमुख भारतीय और बहुराष्ट्रीय ब्रांडों के ऑर्डर प्राप्त करने में कामयाब रहे हैं।

पीजी टेक्नोप्लास्ट प्राय. लिमि. (पीजीटीएल) को एयर कंडीशनर कल-पुर्जों वाली श्रेणी के व्हाइट गुड्स के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत सरकार की मंजूरी नवंबर 2021 में ही मिल गई थी। कंपनी ने इस पहल के माध्यम से पांच वर्षों के दौरान 321 करोड़ रुपये के कैपेक्स का वादा किया था। पीजीटीएल ने इस प्रोजेक्ट के पहले चरण को परिचालन योग्य बनाने में 160 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 1,000 से ज्यादा नई नौकरियां पैदा की हैं। यह इकाई रूम एसी इंडोर यूनिट्स, आउटडोर यूनिट्स, प्लास्टिक मोल्डेड कंपोनेंट्स, पेंटेड शीट मेटल कंपोनेंट्स, हीट एक्सचेंजर्स, क्रॉस फ्लो फैन्स का निर्माण कर रही है तथा विभिन्न उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोगों के लिए पीसीबी कंट्रोलर्स की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएं स्थापित करने की प्रक्रिया में जुटी है। 300,000 वर्ग फीट में फैली इस इकाई को सस्टेनेबल बनने के इरादे से डिजाइन किया गया है, जिसमें पर्यावरण-संबंधी दुष्भ्रभाव कम करने वाले कई तत्व मौजूद हैं। प्लास्टिक, लहरदार-नालीदार चीजों और कागज अपशिष्ट का उत्पादन घटाने के लिए इकाई में 1.47 मेगावाट का एक सौर संयंत्र, जल संरक्षण सुविधाएं तथा एकीकृत इकाई प्रबंधन प्रणाली मौजूद होगी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर