ऐगनेक्स्ट ने आबू धाबी में खोला अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय कार्यालय

◆ कंपनी को एल्फा वेव इन्क्युबेशन का समर्थन प्राप्त है, जिसे DisruptAD द्वारा समर्थित और एल्फा वेव ग्लोबल द्वारा प्रबंधित किया जाता है  

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 27 मई 2022, नई दिल्ली। जानी-मानी एग्रीटेक कंपनी ऐगनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने अपनी विश्वस्तरीय विस्तार रणनीति के तहत मध्य पूर्व में अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय कार्यालय खोला है। आबू धाबी में स्थित यह कार्यालय कंपनी के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय की भूमिका निभाएगा और MENA बाज़ारों में विदेशी संचालन को बढ़ावा देगा। गुणवत्ता पर आधारित खाद्य कारोबार के लिए तकनीक उन्मुख समाधान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कंपनी एक प्रभावशाली नेतृत्व टीम बनाएगी, जो आबू धाबी में काम करेगी।

इस विस्तार के बारे में बात करते हुए श्री तरणजीत सिंह भामरा, संस्थापक एवं सीईओ, ऐगनेक्स्ट टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘भारत के बाज़ार में अपने आप को मज़बूती से स्थापित करने के बाद, हमें खुशी है कि हम संयुक्त अरब अमीरात  में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसे खाद्य कारोबार एवं कृषि 4.0 के लिए विश्व में अग्रणी माना जाता है। ऐगनेक्स्ट ऐसी आधुनिक तकनीकों में अग्रणी रही है, जो MENA क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण खाद्य कारोबार के लिए डिजिटल प्रणाली के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। ऐगनेक्स्ट ग्लोबल नेटवर्क (एजीएन) के माध्यम से खरीददारों और विक्रेताओं को एक दूसरे के साथ जोड़ कर, हम मार्केट लिंकेज, आधुनिक ट्रेसेबिलिटी तथा निर्यात संबंधी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं। इससे हमारे उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य के साथ खाद्य कारोबार का बेहतर अनुभव मिलता है। देश के खाद्य कारोबार में अपार संभावनाएं हैं और यह नेटवर्क हमें अपनी विश्वस्तरीय विस्तार योजनाओं के अनुरूप MENA एवं अन्य बाज़ारों में विस्तार के लिए मदद करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया