अधिकारियों की अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 21 मई 2022, गौतम बुध नगर। उत्तरप्रदेश के अपर मुख्य सचिव रजनीश अवस्थी एवं विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा अधिवक्ताओं के लिए अपमान जनक भाषा के इस्तेमाल के विरोध में गौतम बुद्ध नगर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संरक्षक आरपी यादव के नेतृत्व में  सेक्टर 148 स्थित वाणिज्यकर विभाग कार्यालय पर नोएडा के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 2  मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं ज्वाइंट कमिश्नर श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सौपे गए ज्ञापन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके शुक्ला व महासचिव नितिन यादव ने कहा है कि अपर मुख्य सचिव रजनीश अवस्थी एवं विशेष सचिव प्रफुल्ल कमल द्वारा 14 मई एवं 15 मई को जारी अपने पत्रों में अधिवक्ताओं को अराजक तत्व बताते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। हमारा संगठन इस कृत्य की घोर निंदा करता है। अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह कृत्य न्यायिक प्रक्रिया और अधिवक्ताओं के सम्मान पर कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बार एसोसिएशन के पैटर्न आरपी यादव ने कहा कि अधिवक्ता को ऑफिसर आफ द कोर्ट कहा जाता है और न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग है। अधिकारियों की अमर्यादित भाषा से अधिवक्ता वर्ग में भारी रोष व्याप्त है। हमारी सरकार से मांग है कि अधिकारियों द्वारा जारी निर्देश को तुरंत निरस्त किया जाए साथ ही दोनों अधिकारी अधिवक्ता वर्ग से सार्वजनिक रूप से मांफी मांगें। मांफी ना मांगने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाए साथ ही सुनिश्चित किया जाए कि दोबारा कोई ऐसी हिमाकत न कर सके। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आलोक यादव, राजीव कुमार, मेहंदी हसन नकवी, मानव शर्मा, फैय्याजुल हक, प्रदीप शर्मा, आरके अग्रवाल, अवधेश शर्मा, नीरज भारद्वाज, मनीष भारद्वाज  सहित तमाम पदा

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया