फिल्म देहाती डिस्को की समीक्षा

   

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 27 मई 2022(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म देहाती डिस्को बाप-बेटे की इमोशनल जर्नी की कहानी है। कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे स्टार कॉमेडी फिल्म शर्मा जी की लग गई सहित कई हिट फिल्मों के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की अगली  फ़िल्म देहाती डिस्को आज 27 मई को रिलीज हो रही है। बीती रात फिल्म मीडिया को दिखाया गया।  फिल्म देहाती डिस्को मनोज शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। यह फ़िल्म बाप बेटे भोला और भीमा की इमोशनल कहानी है। भोला का किरदार बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर गणेश आचार्या निभा रहे हैं जबकि उनके बेटे भीमा का रोल मास्टर सक्षम शर्मा ने निभाया है जो सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं।

फिल्म उत्तर प्रदेश के शिव पूरी की कहानी है शिव पूरी में मान्यता है अगर यहां कोई डांस करेगा तो यहां कोई महामारी आ सकती है इसलिए शिवपुरी के प्रमुख महंत सहित पुरे शिव पूरी के लोग डांस नहीं करते है इसे परम्परा को तोड़ने की कोशिश भीमा और भोला करते हैं। फिल्म ठीक ठाक है अगर समय है तो फिल्म देखी जा सकती है में इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार देती हूँ पर अगर डांस देखने वाले शौकीनों के लिए में 3.5 दे सकती हूँ। फिल्म देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रव‍ि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, रेमो डिसूजा, सुनील पाल और सक्षम शर्मा नजर आएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर