ITC ने फ्लिपकार्ट के साथ मिल कर लूट माल’ कैम्‍पेन लॉन्च किया

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 25 मई 2022, नई दिल्ली। भारत में इंस्‍टैंन्‍ट नूडल्‍स उद्योग के अग्रणी ब्राण्‍ड आईटीसी ने एक अन्‍य रोमांचक प्रोमो- “यिप्‍पी! लूट माल’’ ऑफर को लॉन्‍च कर इंस्‍टैंन्‍ट नूडल्‍स के सेगमेंट में जोरदार तड़का लगाया है। इस साल अपने मशहूर ‘लूट माल’ कैम्‍पेन को डिजिटल अवतार में लेकर आने की संभावना देखी और फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन किया। इस गठबंधन वाली अनूठी पहल के तहत, इसमें भाग लेने वालों को फ्लिपकार्ट ऐप/ वेबसाइट पर खरीदारी के लिये 1 लाख रूपये तक के मुफ्त वाउचर्स  मिल सकते हैं। 

यह लूट माल ऑफर 1 मार्च 2022 से लाइव है और 31 मई 2022 को खत्‍म होगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों फॉर्मेट्स के उपभोक्‍ताओं के लिये है। इसमें भाग लेने के इच्‍छुक लोग कॉन्‍टेस्‍ट नंबर (9072990729) पर एक मिस्‍ड कॉल देकर कॉन्‍टेस्‍ट में भाग ले सकते हैं। यह नंबर सनफीस्‍टयिप्‍पी! मैजिक मसाला के प्रोमो पैक के अलावा टेलीविजन, ऑनलाइन और अन्‍य विज्ञापनों में दिया गया है और इस पर भारत में पंजीकृत किसी भी नंबर से मिस्‍ड कॉल दिया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया