इनफिनिक्स ने इनबुक एक्स1 पेश किया

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 26 जून 2022, नई दिल्ली। क्या आपको नौकरी के सिलसिले में लगातार सफर करना पड़ता है और आप अपने सामान का वजन कम करने के लिए हल्के वजन का लैपटॉप लेना चाहते हैं। तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने आज इनबुक एक्स1 सीरीज के उत्‍तराधिकारी को पेश किया है। गौरतलब है कि पिछले साल इस सीरीज ने अपने कीमत वर्ग में नए-नए फीचर्स की बदौलत ज्यादातर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। 

एक्स1 स्लिम की पेशकश - यह 30 हजार रुपये से कम दाम वाले प्रॉडक्ट्स की श्रेणी में सबसे हल्का और सबसे पतला लैपटॉप है, जिसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। इसका वजन मात्र 1.24 किलोग्राम है। इसकी मोटाई 14.8 एमएम की है। 10वीं जेनरेशन का यह इंटेल कोर डिवाइस अपने सेगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स से लैस है। यह तीन प्रोसेसर वैरिएंट्स आई3 (8 जीबी + 256 जीबी, 8 जीबी +512 जीबी), आई5 (8 जीबी + 512जीबी |16जीबी+512 जीबी) और टॉप स्पीड आई7 (16जीबी+512 जीबी) में उपलब्ध है। ऐक्सिस बैंक के यूजर्स अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से लैपटॉप को खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। उन्हें इसकी खरीद पर 3000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। 

इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ श्री अनीश कपूर ने नए लॉन्च किए गए लैपटॉप पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा इनफिनिक्स इनबुक एक्स1 के हमारी पहली जेनरेशन के लैपटॉप को उपभोक्ताओं का बेशुमार प्यार मिला। यूजर्स को इसका स्लिम डिजाइन, ताकतवर बैटरी, चमकदार डिस्प्ले, जबर्दस्त परफॉर्मेंस जैसे फीचर काफी पसंद आए थे। इसके अलावा इसमें अपनी श्रेणी में पहली बार कई फीचर्स को शामिल किया गया है। इस नए इनबुक एक्स1 स्लिम के साथ हम ऐसा प्रॉडक्ट नौजवानों को देने के इच्छुक हैं, जो जेनरेशन जेड और नौजवानों के लाइफस्टाइल और उनकी डिजाइनिंग की पसंद की कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरे। क्योंकि युवा अक्सर ऐसे लैपटॉप की तलाश में रहते हैं, जो काम करने, खेलने और सीखने के लिए वन स्टॉप सोल्यूशन हो, और एक ही लैपटॉप से उनकी सारी जरूरतें पूरी हो सकें। ज्यादातर सफर करने वाले छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हमने बेहद पतला और हल्का है। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया