यश पक्‍का ने लखनऊ में हुए ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2022 में नए-नए कंपोस्‍टेबल समाधानों का प्रदर्शन किया

◆ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

◆ समिट में यश पक्‍का के अत्याधुनिक संवहनीय उत्पादों का प्रदर्शन किया 

◆ कंपोस्‍टेबल (खाद बनाने योग्‍य) कैरी बैग्‍स, कंपोस्‍टेबल लोचशील पैकेजिंग और कंपोस्‍टेबल टेबलवेयर का प्रदर्शन किया गया 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 4 जून 2022, लखनऊ। ग्लोबल वार्मिग से मुकाबला करने के लिए पर्यावरण-हितैषी समाधानों को अपनाने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। इसी सिलसिले में, भारत के अग्रणी स्थायी पैकेजिंग समाधान प्रदाता यश पक्‍का ने 3 जून 2022 को लखनऊ में हुए ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में मेहमानों और आमंत्रित आगंतुकों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित इनवेस्टर्स समिट राज्य को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के उद्देश्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। श्री मोदी जी ने 75 हजार करोड़ रुपये की करीब 2,000 परियोजनाओं के लिए “भूमि पूजन” किया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को समझने और उन्‍हें तलाशने के लिए निवेशकों, नीति निर्माताओं, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय कारोबारी समुदाय का संगम देखने को मिला। 

एक स्‍वच्‍छ ग्रह- अयोध्‍या से लेकर दुनिया तक के लिए समाधानों (सॉल्‍यूशंन फॉर ए क्‍लीनर प्‍लैनेट- फ्रॉम अयोध्‍या टु द वर्ल्‍ड) की थीम पर, यश पक्‍का के स्‍टॉल ने एक स्‍वच्‍छ धरती के निर्माण की दिशा में अपनी पहल का प्रदर्शन किया। ब्रांड की ओर से, श्री जगदीप हीरा, यश पक्‍का के बिजनेस हेड ने प्रधानमंत्री से बातचीत की और उन्‍हें बताया कि वे नवाचार का लाभ उठाकर इस लक्ष्‍य को पाने की दिशा में कैसे काम कर रहे हैं। ब्रांड ने यह भी स्वीकार किया कि वह अयोध्‍या में उत्‍पादों का उत्‍पादन कर और पूरी दुनिया में इनकी पूर्ति करके सक्रिय रूप से ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी समर्थन कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में यश पक्‍का द्वारा प्रदर्शित कुछ अत्‍याधुनिक उत्‍पादों में कंपोस्‍टेबल कैरी बैग, कंपोस्‍टेबल लोचशील पैकेजिंग और कंपोस्‍टेबल टेबलवेयर शामिल थे।  

यह कंपोस्‍टेबल टेबलवेयर चक ब्रांड के नाम से जाना जाता है, जिसे गन्ने का जूस निकालने के बाद उसके बचे हुए अवशेष, बगास से बनाया जाता है। इसका उत्‍पादन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित कंपनी के प्लांट में किया जाता है और फिर इसकी आपूर्ति से देश भर में कई व्‍यापारियों और अंतिम उपभोक्ताओं को की जाती है। कैरी बैग उद्योगों से निकलने वाले अवशिष्ट पदार्थ लाइम स्लज (गाढ़े चूने) से बनाया जाता है, जबकि लोचशील पैकेजिंग का निर्माण बगास आधारित पेपर और बायोपॉलिमर के संयोजन से किया जाता है। कैरी बैग्‍स के साथ लोचशील पैकेजिंग जोकि कंपोस्‍टेबल (खाद बनाने योग्‍य) भी है, को प्लास्टिक के प्रभावी विकल्पों के रूप में देखा जाता है। इन पेशकशों के माध्‍यम से, यश पक्‍का “रिजनरेटिव पैकेजिंग की मदद से पृथ्वी को रहने के लिए साफ-सुथरा ग्रह” बनाने के अपने दृष्टिकोण को मजबूत करना चाहता है।

यश पक्‍का के बिजनेस हेड श्री जगदीप हीरा ने कहा, “यश पक्‍का में हम नए-नए खोजों की मदद से पृथ्वी को रहने के लिए साफ-सुथरा ग्रह बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारी कंपोस्‍टेबल टेबलवेयर रेंज चक को भारत में कारोबारियों और उपभोक्ताओं द्वारा काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसी तरह, लोचशील पैकेजिंग की रेंज और कैरी बैग्‍स प्लास्टिक के स्थिर विकल्पों को खोजने के हमारे प्रयासों की अहमियत को प्रदर्शित करते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने अपने उत्‍पादों को प्रस्‍तुत करने और उनके साथ अपने विजन को साझा करने का मौका मिला। हमने स्वच्छ भारत और मेक इन इंडिया अभियानों, जिसे श्री मोदी जी द्वारा देश भर में फैलाया गया है, में अपने योगदान को दिखाने का का भी अवसर मिला। यश पक्‍का राज्य में उद्योग की उन चंद कंपनियों में शामिल है, जिसे अपने उत्‍पादों को प्रधानमंत्री के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री ने हमेशा नवाचारों के साथ देश के विकास रफ्तार को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया है और इस तरह के कार्यक्रम में यश पक्‍का की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि यह ब्रैंड देश में विकास और नवाचार के अग्रणी ब्रैंड्स में से एक है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया