टाइगर श्रॉफ़ ने गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में किया एसिक्स (ASICS) का अनावरण
◆ 1300 वर्गफीट में फैला यह स्टोर एसिक्स की तीन प्रतिबद्धताओं पर आधारित है- सादगी, प्रभाविता और स्थायित्व
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 24 जून 2022, गुरूग्राम। जापानी स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स ब्राण्ड एसिक्स (ASICS) ने ब्राण्ड अम्बेसडर एवं बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ़ की मौजूदगी में गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में नए अवतार में अपने स्टोर का अनावरण किया। भारत के मिलेनियम सिटी में स्थित यह स्टोर उपभोक्ताओं को रीटेल का भावी अनुभव प्रदान करेगा। मॉल की पहली मंज़िल पर 1300 वर्ग फीट में फैला यह स्टोर ब्राण्ड के दृष्टिकोण ‘मजबूत मन, मजबूत शरीर’ से प्रेरित है, जो हर व्यक्ति में छिपे एथलीट को प्रेरित करता है और उपभोक्ताओं को अनुठा अनुभव प्रदान करता है।
इस मौके पर एसिक्स के ब्राण्ड अम्बेसडर और एक्टर टाइगर श्रॉफ़ ने कहा, ‘‘एसिक्स पिछले 70 सालों से स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स एवं लाईफस्टाइल उपभोक्ताओं के लिए शानदार प्रोडक्ट्स लाता रहा है। यह स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संयोजन है, जो आज की पीढ़ी को फुटवियर एवंपरिधानों का स्टाइलिश अनुभव प्रदान करता है। यह ऐसा ब्राण्ड है जो मेरे दिल के बेहद करीब है और आज गुरूग्राम में इसके नए लुक का अनावरण करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।
लॉन्च के मौके पर श्री रजत खुराना, मैनेजिंग डायरेक्टर, एसिक्स इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम गुरूग्राम के एम्बिएन्स मॉल में अपने उपभोक्ताओं के लिए नए लुक में एसिक्स स्टोर लेकर आए हैं। इनोवेशन, रचनात्मकता और डिज़ाइन के साथ स्टोर को नया लुक देकर रीटेल को नया आयाम देते हुए हम उपभोक्ताओं को खरीददारी का अनूठा अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। एसिक्स में हम नई तकनीकों का उपयोग कर अपनी रीटेल लोकेशन्स का विकास जारी रखेंगे और उपभोक्ताओं को खरीददारी एवं सर्विसेज़ का बेजोड़ अनुभव प्रदान करते रहेंगे।
स्थायित्व के लिए प्रतिबद्धता के मद्देनज़र इस स्टोर को स्थायी सामग्री जैसे एफएससी-सर्टिफाईड टिम्बर, रीसायकल्ड एवं रीसायक्लेबल सामग्री, ऊर्जा प्रभावी लाइटिंग (जैसे एलईडी) से बनाया गया है, ताकि स्टोर के संचालन में कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। नवीकरणीय, गैर-कार्बन आधारित ऊर्जा से पावर्ड मल्टीपल डिजिटल टचपॉइन्ट्स तथा आधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त इमर्सिव स्क्रीन और डिजिटल प्लिंथ के साथ डिजिटल शॉपिंग के अनुभव को बेजोड़ बनाने का प्रयास किया गया है।
Comments