भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद द्वारा गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 12 जून 2022, (रिपोर्ट जॉनी) गाजियाबाद। जनता पार्टी गाजियाबाद द्वारा गरीब कल्याण जनसभा गांधी ग्राऊंड हापुर रोड मोदीनगर। में किया गया जिसमें पदाधिकारी एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी बागपत के सांसद सतपाल सिंह एवं श्री अनिल अग्रवाल जी राज्यसभा सांसद एवं श्री मंजूर शिवाजी विधायक मोदीनगर से एवं अजीत पाल त्यागी मुरादनगर विधायक से एवं श्री अतुल गर्ग शहर विधायक से एवं श्री सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद से एवं श्री नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी से एवं श्री रीना भाटी चेयरमैन खोड़ा कॉलोनी से श्री दिनेश सिंघल जी जिला अध्यक्ष मोदीनगर से श्री संजीव शर्मा जी महानगर अध्यक्ष श्री अजय शर्मा प्रदेश संयोजक सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश श्री मयंक गोयल क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री मानसिंह गोस्वामी जी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हापुर एवं श्री आशु वर्मा पुर मेयर एवं श्री पप्पू पहलवान महानगर महामंत्री एवं मंच पर एक नाम अनिल कल्याणी महानगर अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा का भी जोड़ देना भाई साहब ऊपर सभी साथी उपस्थित रहे।
Comments