महाविद्यालय में कवियों ने जलाया राष्ट्र के प्रति अलख
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 13 जून 2022, फरीदाबाद। 13जून 2022 को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में अभाविप राष्ट्रीय कला मंच फरीदाबाद इकाई ने कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिला मिडिया संयोजक रवि पाण्डेय ने बताया प्राचार्य महोदय डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख हरियाणा, राष्ट्रीय कला मंच एवं कवियों ने मां भारती एवं स्वामी विवेकानन्द जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। महाविद्यालय के डॉ राजेश, डॉ राजेन्द्र, डॉ अमृताश्री, डॉ चारु शर्मा एवं डॉ पूनम अहलावत उपस्थित रहे इस अवसर पर राष्ट्रवादी देवेंद्र गौड़, कोमल वत्स, पुनित पांचाल, एवं कुलदीप बृजवासी भरतपुर बाले कवियों ने अपनी अपनी कविताओं से सभी ने राष्ट्र के प्रति भावना की अलख जगाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेन्द्र कुमार गुप्ता जी ने सभी कवियों का सम्मान किया। प्राचार्य जी ने भी विद्यार्थियों से समाज में फैली कुरीतियों से दूर रहने के लिए कहा।
डॉ भूपेन्द्र मल्होत्रा ने संत कबीर दास जी को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं पर अमल करने के कहा उन्होंने कहा कि यदि जीवन को समझना है तो संत कबीर दास जी को अवश्य पढ़ना और समझना चाहिए। सभी कवियों को स्वामी विवेकानन्द जी का छायाचित्र और तुलसी पौधा भेंट किया। इस अवसर पर जिला संयोजिका गायत्री राठौर, जिला सह संयोजक आदित्य मौर्य, नगर मंत्री आरती, दीपक भारद्वाज सह संयोजक एस एफ एस, रवि पांडेय, युधिष्ठिर, कनिका शर्मा, अमन दुबे, एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments