फिल्म समीक्षा : इत्तु सी बात

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 16 जून 2022(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म इत्तु सी बात इस शुक्रवार 17 जून 22 के प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को बीती रात मीडिया को दिखाया गया फिल्म इत्तु सी बात की कहानी बिट्टू शुक्ला (नवोदित भूपेंद्र जदावत) की कहानी है, जो एक छोटे शहर का साधारण और महत्वाकांक्षी क्रिकेटर है, जो सपना (नवोदित गायत्री भारद्वाज) जो बचपन का एक तरफा प्रेमिका है। सपना अपनी कॉलेज की सहेली को बातो बात में अपनी इच्छा की उसे उसका बॉयफ्रेंड उसके जन्म दिन पर IPhone गिफ्ट कर दे तो उसको वह खुले आम I Love You बोल देगी। यह बात बिट्टू शुक्ला सुन लेता है। बिट्टू शुक्ला उसके जन्म दिन पर IPhone देने का जद्दो जहत शुरू करता है जब IPhone देने का जद्दो जहत पूरा होता है तब सपना को कोई और IPhone दे देता है। पूरी फिल्म इसी बात आधारित है फिल्म में हल्की फुलकी कॉमेडी है परन्तु निर्देशक ने पूरी फिल्म को बाँध कर रखी है इस कारण शायद दर्शक कहीं भी बोर नहीं होगा। फिल्म के कलाकार भूपेंद्र जड़वत, रविकुमार, फरीदा जलाल, सूद, इत्यादि ने अच्छी एक्टिंग किया फिल्म के निर्देशक अदनान अली है। में इस फिल्म को पांच में से तीन नम्बर देती हूँ। पर अपने प्रेमी-प्रेमिका के प्रति दीवानगी रखने वाले दर्शकों के लिए सादे तीन नम्बर देती हूँ।  

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया