अमेजन प्राइम ने अपने नए 'मेंबरशिप एक, खुशियां अनेक’ अभियान लॉन्च किया

◆ इस अभियान में प्राइम मेंबर्स के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने के लिए दिल को छू लेने वाली दो स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्में हैं

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 जून 2022, नई दिल्ली। अमेजन प्राइम सभी सदस्यों को लाभों का एक अद्वितीय संयोजन प्रदान करने में अग्रणी रहा है। खरीदारी, संगीत सुनने से लेकर पसंदीदा फिल्में/शो देखने, पढ़ने और खेलने तक, प्राइम मेंबरशिप को दोस्तों और परिवार के साथ दैनिक जीवन के पलों को संजोने लायक बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्राइम मेंबरशिप की इस भावना को दुनिया के सामने लाने के लिए, अमेजन  प्राइम ने एक नया 'मेंबरशिप एक, खुशियां अनेक ' अभियान लॉन्च किया है- जो आपका ध्‍यान दैनिक उत्‍सव के जादू की ओर खींचता है। नए विज्ञापन को प्रसिद्ध भारतीय डायरेक्‍टर शुजीत सरकार ने डायरेक्‍ट किया है, जिसमें दिल को छू लेने वाली जीवन से जुड़ी दो फ‍िल्‍में मोहल्‍ला और लॉन्‍ग ड्राइव शामिल हैं।  दोनों फ‍िल्‍में प्राइम मेंबर्स को मेंबरशिप के फंक्‍शनल बेनेफ‍िट के अलावा अन्‍य चीजों को देखने में मदद करेंगी और उन्‍हें अपने परिवार और दोस्‍तों के साथ रोज के पलों को खास और यादगार बनाने में सक्षम बनाएंगी।

पहली फ‍िल्‍म मोहल्‍ला, एक छोटे शहर के परिवार के जीवन पर आधारित है और दिखाती है कि कैसे अमेजन प्राइम मेंबरशिप न केवल उन्‍हें सक्षम बनाती है बल्कि उनके पारिवारिक समय के अनुभव को भी बढ़ाती है। प्राइम वीडियो पर फ‍िल्‍मों में पारिवारिक बंधन की पृष्‍ठभूमि वाली हर घर से संबंधित कहानी बताती है- जो दैनिक जीवन में प्राइम की प्रासंगिकता को दोहराता है। दूसरी फ‍िल्‍म, लॉन्‍ग ड्राइव, दिखाती है कि कैसे एक युवा लड़की ऐसे समय पर ब्‍लूटूथ स्‍पीकर की डिलीवरी प्राप्‍त करती है, जो दादाजी के साथ उसकी एक सामान्‍य यात्रा को एक यादगार लॉन्‍ग ड्राइव में बदल देती है। वह अमेजन म्‍यूजिक के साथ अपने अनुभव को जोड़ती है और याद रखने वाली एक मजेदार यात्रा का आनंद उठाती है।

रवि देसाई, डायरेक्‍ट- मास और ब्रांड मार्केटिंग, अमेजन इंडिया, ने विज्ञापन पर बोलते हुए कहा, "हमारा लॉन्‍ग टर्म विजन अमेजन प्राइम को भारत में सबसे बड़ा और सबसे ज्‍यादा पसंदीदा मेंबरशिप प्रोग्राम बनाने का है।  हमने अपने मेंबर्स के लिए अपनेपन की भावना के साथ मिश्रित सुविधाजनक चयन को जोड़ने के लिए हमेशा नवाचार किया है और नया विज्ञापन हमें अपने ग्राहकों के जीवन में प्राइम के विभिन्‍न लाभों की उसी भावना को बताने में मदद करेगा। इस साल का विज्ञापन हमारे इस प्रयास को और आगे ले जाएगा, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे प्राइम (और इसके बेनि‍फ‍िट्स ) हमारे ग्राहकों को अपने प्रियजनों के साथ बिताए पलों को जादुई बनाने और अपने दिन में अधिक आनंद उठाने में सक्षम बनाता है।

विज्ञापन के बारे में बोलते हुए, रामकृष्णन हरिहरन, एग्‍जीक्‍यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर, ओगिल्वी, मुंबई ने कहा, “अमेजन प्राइम मेंबरशिप ग्राहकों के पीछे रहकर काम करती है और ग्राहकों के दैनिक जीवन में प्रासंगिक होने का प्रयास करती है। उनका इनोवेशन मॉडल कुछ ऐसा बनाने पर काम करता है जो प्रयोग करने योग्य हो और यही वह वजह है कि विज्ञापन में 'सदस्यता एक' लाइन डाली गई है। खुशियां अनेक' रोजमर्रा की जिंदगी की कई खुशियों को चित्रित करती है, जिसे अमेजन प्राइम के साथ संभव बनाया गया है। प्रत्येक सर्विस पर प्रकाश डालने वाली फिल्‍में बनाने के बजाए, हमने सेवाओं के संयुक्त प्रभाव को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया। हमने कहानियों को सरल और भरोसेमंद रखा है,  जिससे नायक/नायिका अपने वास्तविक जीवन की एक झलक दिखाने, और कैसे अमेजन प्राइम मेंबरशिप ने इसे बेहतर बनाने में मदद की है, बताने में सफल रही है। हमारी कोशिश एक भावनात्मक चोट करने की है, वो भी अपनी सेवाओं में निहित रहते हुए।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर