खेलो इंडिया के तहत खंडवा में कोच नियुक्ति हुए अर्पित बिश्नोई

 

◆ नए पहलवानों को करेगे तेयार

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 12 जून 2022, इंदौर। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली, भारत सरकार द्वारा एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में लघु खेलो इंडिया कुश्ती केंद्र शुरू किया गया है । इसके तहत मध्य प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच अर्पित कुमार बिश्नोई को मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल द्वारा कुश्ती कोच नियुक्त किया गया है। भारत ने अक्टूबर 2019 में जॉर्जिया के त्बिलिसी शहर में आयोजित विश्व वेटरन कुश्ती चैंपियनशिप में अर्पित कुमार बिश्नोई के मार्गदर्शन में तीन कास्य पदक जीते थे। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की खेलो इंडिया स्कीम की ओर से ऐसे प्रशिक्षण केंद्रों व खिलाडिय़ों की आर्थिक मदद पहुंचा कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर ऐसे संस्थानों, विद्यालयों, खिलाडिय़ों से आवेदन पत्र मांगे गए थे। अर्पित कुमार बिश्नोई को सर्वश्रेष्ठ कोचिंग उपलब्धि के आधार पर जिला खंडवा में नियुक्ति दी गई है।

इंदौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान व प्रसिद्ध फिल्म दंगल के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ ही महिला अभिनेत्रियों को कुश्ती के गुर सिखाने वाले भारतीय रेलवे कुश्ती टीम के कोच कृपाशंकर बिश्नोई ने अर्पित कुमार बिश्नोई की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बताया की जमीनी स्तर पर खेल अधोसंरचना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा खेलो इण्डिया सेंटर प्रारंभ किए गए हैं। इस योजना के सम्बन्ध में खेल मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट किया है कि वर्ष 2028 के ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 देशों में से एक बनाने का प्रयास है । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कम उम्र से ही बड़ी संख्या में प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करना और उनकी पहचान कर प्रतिभा को निखारना है। कृपाशंकर ने कोच अर्पित कुमार बिश्नोई की  नियुक्ति पर विश्वास व्यक्त करते हुये कहा की जिला स्तरीय खेलो इण्डिया स्माल सेंटर में अच्छे प्रशिक्षकों, उपकरणों और बेहतर खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर हम सही समय पर सही कुश्ती खिलाड़ियों को खोजने में सक्षम होंगे ।

मप्र कुश्ती संघ के अध्यक्ष व उच्च शिक्षा मंत्री (म प्र शासन) डॉ मोहन यादव, मल्हार आश्रम साई सेंटर के पूर्व कुश्ती कोच विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित वेदप्रकाश जावला, कृपाशंकर पटेल स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष व पूर्व पहलवान आनंद पाठक, विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित रेलवे कोच उमेश पटेल बिश्नोई, साई कोच सर्वर मंसूरी, मध्य प्रदेश खेल विभाग उज्जैन के अंतराष्ट्रीय कुश्ती कोच वीरेंद्र निचित, पहलवान परवेज खान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान अशोक यादव, बलराम यादव  ने अर्पित की अपार सफलता और मध्य प्रदेश खेल विभाग खंडवा में प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिये उन्हे बधाई एवं साधुवाद देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर