माकपा का मंहगाई व बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 28 जून 2022, गाजियाबाद। सी पी आई (एम) गाजियाबाद की लोनी लोकल कमेटी द्वारा मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दों पर लोनी क्षेत्र में पूरा एक माह का अभियान चलाने के बाद आज 27 जून 2022 को लोनी नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और मांगों का ज्ञापन अधिकारी के माध्यम से प्रधानमन्त्री व मुख्यमंत्री को भेजा गया। प्रदर्शनकारियों को माकपा जिला सचिव बी के एस चौहान, लोनी लोकल कमेटी सचिव अबरार अहमद, जिला की नेता शाहीन बेगम ने संबोधित किया।आज के प्रदर्शन में कॉमरेड मोहम्मद रिजवान, संतरा देवी, खतीजा, हलीमा खातून, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद सलमान आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
Comments