पहलवानो को मानसिक रूप से सशक्त होने की जरूरत

  

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 जून 2022इंदौर। मध्य प्रदेश केसरी अशोक यादव पहलवान मध्य प्रदेश पुलिस अंतरराष्ट्रीय पहलवान बलराम यादव डिप्टी सीटीआई इंदौर, राम यादान पहलवान, शयाम यादव पहलवान के दादाजी श्री राम भरोसे यादव जी हमेशा पहलवानो को मानसिक रूप से सशक्त होने के साथ-साथ शारीरिक रूप से मजबूत होने की बात कहते थे। उन्होंने दशकों से मध्य प्रदेश कुश्ती जगत में आए बदलावों को नजदीक से देखा। कुश्ती से परे, वह खेलो के विकास के लिए हमेशा उत्साही रहे। वह हमेशा एक कुश्ती में मजबूत और विकसित मध्य प्रदेश देखना चाहते थे। मैं अपना दुख शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। दयालु और सबकी परवाह करने वाले दादाजी स्वर्गीय श्री राम भरोसे जी 101 वर्ष की आयु में आज हमें छोड़कर चले गए । उनके निधन से मल्हार आश्रम और मध्य प्रदेश कुश्ती जगत में एक खालीपन पैदा हो गया है, जिसे भरा नहीं जा सकता।

भावी पीढ़ियां उन्हें भारतीय कुश्ती संस्कृति का पुरोधा के रूप में याद रखेंगी, जिनकी अच्छी सोच- प्रेरणादायक सुविचार पहलवानों को मे अद्वितीय क्षमता पेड़ा करती थी।मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे दादाजी से हमेशा बहुत स्नेह मिला। मैं उनके साथ की गई बातों को हमेशा याद रखूंगा। मैं और मध्य प्रदेश का कुश्ती जगत दादाजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। मैंने उनके परिवार से बात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। दादाजी की अंतिम यात्रा कल दिनांक 07/06/2022 को सुबह 10:00 बजे अरविन्दो लोटस पार्क से लव कुश चौराहा के पास मुक्तिधाम पर जाएगी | भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे | ओम शांति।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर