रिफरियो की ऑफिस सेटिंग में बहुत निपुर्णता आई : बृजभूषण शरण सिंह
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 29 जून 2022, नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हरियाणा के पंचकुला में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर बालिका फ्रीस्टाइल एवं बालक फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल रैंकिंग राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान रेफरिंग बॉडी की तारीफ करते हुए कहा की पहले की अपेक्षा हमारे रिफरियो की ऑफिस सेटिंग में बहुत निपुर्णता आ रही है । इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के भाग लेने के बावजूद प्रतियोगिता को बगैर किसी विवाद के संपन्न कराना मामूली बात नहीं है उन्होंने कहा मैं पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं।
Comments