ज्योति यादव को सुभाष कश्यप ने किया सम्मानित
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 जून 2022, नई दिल्ली। वर्ष 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्योति यादव को समाजसेवी एवम वरिष्ठ नेता सुभाष कश्यप ने किया सम्मानित। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन करने वाली ज्योति यादव को सम्मानित करने पहुंचे सुभाष कश्यप ने कहा कि बेटा सफल हो तो तो एक परिवार अपितु बेटी सफल हो तो एक साथ दो परिवार का होता है विकास कंगनहेड़ी क्षेत्र की होनहार बच्ची ज्योति के आई पी एस बनने की खबर से हर तरफ के गांवों में खुशी का माहौल है । प्रेस वार्ता में पत्रकारों से पूछे जाने वाले प्रशन पर ज्योति ने बताया कि किस प्रकार से संघर्ष कर माता पिता एवम अपने छोटे भाई के पूर्ण सहयोग से ही यह संभव हो पाया है । ग्रामीण क्षेत्र में आज भी दकियानूसी सोच एवम बच्चियों को सही शिक्षा न मिलने की वजह से ही आज लड़कियों का दमन हो रहा है अगर सही शिक्षा मिले तो आज लड़कियां कुछ भी कर सकती है। सुभाष कश्यप द्वारा शॉल पहनाकर बुके प्रदान कर ज्योति की उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस मौके पर सत्यदेव यादव प्रधान दुर्गा विहार फेज 1 एवम एस. एस रावत प्रधान दुर्गा विहार फेज 2 सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Comments