भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 जून 2022(अजय कुमार) बाँदा। त्रिवेणी-सिलेहट में चकबंदी प्रक्रिया में चकबंदी अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ चकबंदी प्रक्रिया को रोककर पुरानी स्थिति बहाल करने तथा भ्रष्टाचार की जांच करवाकर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर वहां के किसान- मजदूर भाकपा (माले) के बैनर तले ८ जून को अशोक लाट चौराहे पर धरना/प्रर्दशन करेंगे। त्रिवेणी गांव के दर्जनों लोगों ने कताई मिल स्थित भाकपा (माले) कार्यालय पर माले नेताओं को अपनी दुःख भरी  व्यथा बताई। दुर्गा पुत्र बिशुनथा, सिपाहिया पुत्र कल्लू, रामविशाल पुत्र रघुवर, सरवन पुत्र पंचा, मूलचंद पुत्र लोटन, भैयालाल पुत्र शिवका, महाबीर पुत्र माता दीन, राजेंद्र पुत्र बल्दू,श्रीराम पुत्र सिधिया,मुलुआ पुत्र सुखलाल,गुद्दा पुत्र सुखलाल,बरदानी पुत्र बाबू लाल, रामबिहारी पुत्र कलुआ आदि।

ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों को १९७० के दशक में पट्टे हुए थे चकबंदी अधिकारी/कर्मचारी भ्रष्टाचार करके हमें मूल जोत से हटाकर दूसरों को फायदा पहुंचा रहे है जिसके खिलाफ हम लोगों ने सीओ चकबंदी के यहां आपत्ति दाखिल की थी, उन्होंने भ्रष्टाचार करके हमारी आपत्ति खारिज कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसमें करोणों रुपया का भ्रष्टाचार किया गया है। इस घोटाला में वो कई काश्तकारों की जमीनअपने नाम कराने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। भाकपा (माले) के जिला प्रभारी का रामप्रवेश यादव ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि त्रिवेणी गांव के किसानों-मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार को भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगा और संघर्ष के प्रथम चरण में ८ जून को धरना-प्रदर्शन के माध्यम से उन्हें न्याय दिलाने के साथ ही वहां के गरीबों के जीवन के रोजी रोटी,उनकी सामाजिक सुरक्षा के सवालों को भी मुद्दा बनाएगा।इस अवसर पर त्रिवेणी गांव के उक्त लोगों के अलावा कुसमा,नीता,नथुनिया, सुशीला,माया,नीलम,रामकली, रोशनी,आरती रीना, तिजनियां, मौजूद थीं। बैठक में पार्टी के बुन्देलखण्ड प्रभारी का रमेश सिंह सेंगर, शिवकुमार मिश्र,का अश्वनी कुमार,राम मिलन प्रजापति, का सुशील,का रामस्वरूप,कल्लू वर्मा,रामनरेश , राजेंद्र प्रसाद,भूरा, अजयपाल आदि लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया