सैमसंग ने बहु-प्रतीक्षित स्‍मार्ट मॉनिटर M8 के लिए भारत में शुरू की

◆ आकर्षक ऑफर्स के साथ प्री-बुकिंग 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 4 जून 2022, गुरुग्राम। सैमसंग के प्रीमियम लाइफस्‍टाइल स्‍मार्ट मॉनिटर सीरीज का नया  सदस्‍य सैमसंग स्‍मार्ट मॉनिटर M8 अब जल्‍द भारत में आने के लिए तैयार है। 3 जून से 9 जून, 2022 तक स्‍मार्ट मॉनिटर M8 को सैमसंग के ऑफिसियल ऑनलाइन स्‍टोर सैमसंग शॉप https://www.samsung.com/in/offer/online/pre-reserve-smart-m8-32-inch-uhd-4k/ पर प्री-बुक किया जा सकता है। उपभोक्‍ता 3,000 रुपए में स्‍मार्ट मॉनिटर M8 को प्री-बुक करवा सकते हैं और 5,000 रुपए के कूपन प्राप्‍त कर सकते हैं जिनका उपयोग खरीदारी के दौरान किया जा सकेगा। उपभोक्‍ताओं को गैलेक्‍सी बड्स 2 और एक वायरलेस कीबोर्ड भी मुफ्त में मिलेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया