#OnlyOneEarth की रक्षा के लिए यूनाईटेड नेशंस और किड्स एंटरटेनमेंट निकलओडियन में गठबंधन

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 जून 2022, नई दिल्ली। पूरे विश्व में पर्यावरण के संकट से धरती माता की रक्षा करने के लिए यूनाईटेड नेशंस   और  किड्स एंटरटेनमेंट निकलओडियन के साथ गठबंधन हुआ है।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, #OnlyOneEarth अभियान  की शुरुआत की घोषणा की है। इस उल्लेखनीय अभियान का उद्देश्य व्यक्तिगत गतिविधियों द्वारा प्रकृति के साथ संतुलन बिठाने और अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की जरूरत पर रोशनी डालना है जो भारत में कार्बन फुटप्रिंट कम करने के तरीकों के बारे में जागरुकता बढ़ाएगी और अपने ग्रह की रक्षा करने के महत्व पर बल देगी।इस अभियान के तहत निकलओडियन का क्रिएटिव कम्युनिकेशन ‘ये प्लैनेट हम सबका घर है’ पर बल देते हुए जलवायु की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास के मूलभूत संदेश का प्रसार करेगा। निकटूंस की मदद से निकलओडियन भारत में यूनाईटेड नेशंस के मौजूदा स्कूल नेटवर्क का उपयोग कर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन, ‘एक्ट नाउ’ प्रोग्राम का प्रसार करेगा।

इस अभियान के बारे में भारत में यूएन रेज़िडेंट कोऑर्डिनेटर, शोंबी शार्प ने कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत में यूनाईटेड नेशंस निकलओडियन के साथ साझेदारी करके उत्साहित है। इससे बच्चे छोटी उम्र से ही क्लाईमेट चैंपियंस बनने के लिए प्रेरित व सशक्त होंगे। मनोरंजन उद्योग में विशाल युवा आबादी को सकारात्मक बदलाव की ओर प्रभावित करने की क्षमता है। इस साझेदारी द्वारा हमें उम्मीद है कि रचनात्मक युवाओं को जलवायु में परिवर्तन लाने और इस ग्रह की तीन संकटों का समाधान करने के लिए एक मंच मिलेगा। जब बच्चे नेतृत्व करेंगे, तब परिवार और समाज उनका अनुसरण करेंगे, और जब भारत नेतृत्व करेगा, तो विश्व उसका अनुसरण करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर