SIAM ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

◆ पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने राष्ट्रव्यापी अभियान

◆ देश भर से आटोमोबाइल डीलरों एवं सर्विस स्टेशनों ने इन गतिविधियों में हिस्सा लिया

◆ पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदारी का प्रदर्शन करते हुए आयोजित की गतिविधियां 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 8 जून 2022, नई दिल्ली। भारत की आटोमोटिव ओद्यौगिक संस्था सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (SAFE) की पहल सोसाइटी फाॅर आटोमोटिव फिटनैस एण्ड एनवायरमेन्ट ने देश भर में आटोमोबाइल डीलरों एवं सर्विस स्टेशनों पर विभिन्न गतिविधियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस 2022 का आयोजन किया। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘ओनली वन अर्थ’ ‘प्रकृति के साथ तालमेल बनाए रखते हुए स्थायी जीवनशैली’ के महत्व पर ज़ोर देती है। प्राकृतिक संसाधन लगातार कम हो रहे हैं, ऐसे में स्थायी मूल्य श्रृंखला का महत्व आटोमोटिव उद्योग के लिए बढ़ता चला जा रहा है। ये संसाधनों के पुनःउपयोग एवं नवीनीकरण (रीयूज़ एवं रीसायकल) पर आधारित हैं।SIAM स्थायित्व को महत्व देता है और एक ज़िम्मेदार संगठन होने के नाते यह स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियानों का आयोजन करता रहा है। भारतीय आटोमोबाइल उद्योग 3आर- रीयूज़, रीसायकल और रीकवर का पालन करते हुए स्वच्छ एवं स्थायी पर्यावरण के प्रति समर्पित है, उद्योग ने हरित भविष्य की दिशा में उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। दिन भर के दौरान SIAM ने कई विशेष गतिविधियों का आयोजन किया गया, जैसे दिन भर आथोराइज़्ड सेंटरों पर वाहनों की मुफ्त पीयूसी (पाॅल्युशन अंडर कंट्रोल) जांच की गई और मुफ्त पीयूसी सर्टिफिकेट जारी किए गए। उपभोक्ताओं को मुफ्त पौधे भी बांटे गए। 

इस मौके पर श्री राजेश मेनन, महानिदेशक,SIAM ने कहा हम स्थायी पर्यावरण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और इसीलिए हम विश्व पर्यावरण दिवस’ को अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं। स्थायित्व हमारी पहली प्राथमिकता है, आने वाले समय में भी हम दुनिया को स्वस्थ और स्थायी बनाने की दिशा में प्रयास जारी रखेंगे। इसी के मद्देनज़र ैप्।ड ने अपनी पहल ै।थ्म् के माध्यम से स्थायी परिवहन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। हमारे सदस्य डीलर और उनके सर्विस स्टेशन वाहनों में प्रदूषण स्तर की जांच के लिए इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं और उपभोक्ताओं को मुफ्त पीयूसी सर्टिफिकेट दे रहे हैं। वे वाहनों की रखरखाव के बारे में उचित जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के माध्यम से हमने वाहन चलाने वालों को स्थायी एवं हरित भविष्य के बारे में जागरुक बनाने का प्रयास किया है।

इस अवसर पर डीलरशिप आउटलेट्स पर कई गतिविधियों जैसे बच्चों के लिए पर्यावरण जागरुकता अभियान, डीलरशिप में वाहनों की ड्राई वाॅशिंग तकनीकों के बारे में जागरुकता, उपभोक्ताओं के लिए पर्यावरण संरक्षण के सुझाव, पौधों का वितरण, वृक्षारोपण एवं जागरुकता रैलियोंका आयोजन किया गया। आटोमोटिव सेक्टर खासतौर पर स्थायित्व से जुड़े मुद्दों पर वैधानिक नियमों के अनुपालन के लिए सक्रियता से काम कर रहा है। आटोमेटिव सेक्टर नियमित एवं व्यवस्थित रूप से ज़रूरी मूल्यांकन करता है तथा वाहनों के कारण पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और जलवायु पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए हर स्तर पर सभी ज़रूरी कदम उठाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके SIAM के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मैनुफैक्चरर्स जैसे अशोक लेलैण्ड लिमिटेड, बजाज आटो लिमिटेड, हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड, ह्डई मोटर इंडिया लिमिटेड, इंडिया यामाहा मोटर प्रा. लिमिटेड, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और पियाजियो व्हीकल्स प्रा. लिमिटेड, रेनो इंडिया लिमिटेड और टाटा मोटर्स ने डीलरशिप्स के माध्यम से इन गतिविधियों में हिस्सा लिया।  

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर