प्रैट एंड व्हिटनी 2023 में करेगा इंडिया इंजीनियरिंग सेंटर की शुरुआत

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 20 जुलाई 2022बेंगलुरु। प्रैट एंड व्हिटनी ने भारत के बेंगलुरु में एक अत्याधुनिक इंडिया इंजीनियरिंग सेंटर (आईईसी) की स्थापना की घोषणा की है। आईईसी का संचालन जनवरी 2023 में शुरू किया जाएगा। यह नया सेंटर कॉन्ट्रेक्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज़ प्रदान करने पर फोकस करेगा। भर्तियां पूरी होने के बाद उम्मीद है कि आईईसी में 500 इंजीनियर और टेक्नीशियन्स काम करेंगे।  ज्योफ हंट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, इंजीनियरिंग, प्रैट एंड व्हिटनी ने कहा, "प्रैट एंड व्हिटनी का इंडिया इंजीनियरिंग सेंटर भारत में हमारी कंपनी के लिए अपनी तरह का पहला निवेश होगा।" उन्होंने कहा कि "प्रैट एंड व्हिटनी दुनिया के एकमात्र फील्ड गियर वाले टर्बोफैन और अगली पीढ़ी के प्रोपल्शन के लिए सस्टेनेबल प्रोपल्शन विकसित कर रही है। ऐसे में, आईईसी की मदद से प्रैट एंड व्हिटनी को भविष्य में भारतीय वर्कफोर्स के लिए इंजीनियरिंग कौशल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

प्रैट एंड व्हिटनी के इंटीग्रेटेड ग्लोबल इंजीनियरिंग ऑपरेशन के तहत, आईईसी अमेरिका, कनाडा, प्यूर्टो रिको और पोलैंड के सेंटर्स के साथ मिलकर काम करेगा। आईईसी ने इंजीनियरों और टेक्नीशियन्स की अपनी पहली शाखा की भर्ती शुरू कर दी है। पॉल वीडन, एक्जिक्यूटिव डायरेटर, इंजीनियरिंग, प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा ने कहा, "आईईसी हमें भारत में मौजूदा प्रैट एंड व्हिटनी ऑपरेशंस की क्षमताओं के साथ सहयोग में मदद करेगा। यह सेंटर मौजूदा प्रैट एंड व्हिटनी इंडिया कैपेबिलिटी सेंटर (ICC) के साथ येलहंका, बेंगलुरु में स्थापित होगा। ICC एक विश्व स्तरीय ग्लोबल सप्लाई चेन सपोर्ट एवं ऑपरेशंस सेंटर है, जिसे 2022 में यूनाइटेड टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (UTCIPL) के हिस्से के रूप में स्थापित किया गया है। यहां लगभग 200 लोग कार्यरत हैं।

अश्मिता सेठी, मॅनेजिंग डाइरेक्टर, UTCIPL, ने कहा, "देश में प्रैट एंड व्हिटनी की ग्रोथ हमारे मजबूत संबंधों और उस भारतीय कौशल के प्रति हमारे सम्मान को दर्शाती है, जो कौशल एविएशन उद्योग  के उज्जवल भविष्य के लिए आवशयक है। डीजे दलाल और रेमा रवींद्रन को क्रमशः प्रैट और व्हिटनी के नॉर्थ अमेरिकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर और आईईसी के जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रैट एंड व्हिटनी द्वारा देश में किए गए बड़े निवेशों में हैदराबाद में प्रैट एंड व्हिटनी का अत्याधुनिक इंडिया कस्टमर ट्रेनिंग सेंटर; इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलुरु के साथ R&D सहयोग; और बेंगलुरु में ICC शामिल है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर