विवेक मुश्रान के शो ‘डॉ.अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ का प्रीमियर 22 जुलाई को
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 9 जुलाई 2022, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता विवेक मुश्रान का शो विवेक मुश्रान के शो ‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’ का प्रीमियर 22 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर होगा। डॉ.अरोड़ा गुप्त रोग विशेषज्ञ सीरीज उस जीवन और दौर की कहानी कहती है, जब घूम-घूम कर रोगियों को यौन समस्याओं की सलाह दी जाती थी। विवेक मुश्रान इस शो में एक बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं जिन्हें यह बिजनेस अपने पूर्वजों से विरासत में मिला है।
विवेक मुश्रान ने कहा आजकल जब हम यौन समस्याओं वाले कॉलम के साथ अखबार पढ़ते हैं तो उसके प्रति संवेनदनशील होने की बजाय हमारी हंसी छूट जाती है और हम सोचते हैं कि ये तो बड़ा मजेदार है। डॉ. अरोड़ा इस बात को लेकर हमारी आंखें खोलती हैं कि सेक्सुअल परेशानियों को अक्सर हल्के और मनोरंजक रूप में लिया जाता है। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज को देखने के बाद, लोग ज्यादा संवेदनशील होंगे कि जो बात उन्हें दिलचस्प लगती रही है, दरअसल वह उस व्यक्ति के लिये कितना तकलीफदेह अनुभव है जो इससे गुजर रहा है।मध्यभारत की पृष्ठभूमि पर बने इस शो में कुमुद मिश्रा लीड भूमिका में है। इम्तियाज अली द्वारा तैयार किए गए इस शो का निर्देशन सज्जाद अली और अर्चित कुमार ने किया है। मोहित चौधरी द्वारा निर्मित इस शो में गौरव परजुली, विवेक मुश्रान, अजितेश गुप्ता, विद्या मालवड़े, संदीपा धर और शेखर सुमन मुख्य भूमिकाओं में हैं।‘डॉ. अरोड़ा- गुप्त रोग विशेषज्ञ’, 22 जुलाई से सोनीलिव पर स्ट्रीम होगा।
Comments