स्पीड फ़ोर्स कम्पनी की 261वी सर्विसिंग श्रृंखला इंदौर के श्रीनगर मे शुरू
शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 जुलाई 2022, इंदौर। गुजरात की सर्विस कम्पनी स्पीड फ़ोर्स ने अपनी नई सर्विसिंग श्रृंखला इंदौर के श्रीनगर मेन,आनंद बाजार मार्ग पर शुरू की,यह भारत की 261वी यूनिट है!स्पीड फ़ोर्स के मार्केटिंग हेड आर के भाटीया ने बताया की स्पीड फ़ोर्स न्यूनतम मूल्य पर उचतम सेवा देने को प्रतिबद्ध है!इसीलिये मात्र 999/-₹ देकर आप AMC (अनुअल मेंटेनेन्स कॉन्ट्रेक्ट)स्कीम के तहत अपनी 150cc से कम के वाहन पर सुविधाएं ले सकते है, जिसमें आपको 4 फुल सर्विस, फ्री पिक अप एंड ड्राप सेवा मिलती है,जंहा आपके घर से वाहन को ले जाकर उसे दुरुस्त कर पुनः घर तक पहुंचाया जाता है साथ ही 400 ₹ का केश कूपन व एक लाख रूपये का पर्सनल एक्सीडेंट इन्शुरन्स दिया जाता है!इमरजेंसी ब्रेकडाउन के तहत आपके वाहन के अचानक बंद होने पर उसी स्थान से वाहन को सुधरने भेज दिया जाता है! रोड़साइड आसिस्टन्स सर्विस पर आपके वाहन रोड़साइड ही सर्विस दे उसे ठीक किया जाता है!उपरोक्त सभी सेवा 1499/-₹ में भी उपलब्ध है बस इसमें वाहन 150cc से ज्यादा का होता है! श्री भाटिया जी के साथ स्पीड फ़ोर्स से मार्केटिंग मैनेजर मुस्कान राणा व सर्विसिंग इंजिनियर आसिफ खान शामिल थे।
Comments