एम2पी फिनटेक ने क्लाउड लेंडिंग प्लेटफॉर्म फिनफ्लक्स का अधिग्रहण किया
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 8 जुलाई 2022, नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी एपीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, एम2पी फिनटेक ने आज फिनफ्लक्स के अधिग्रहण की घोषणा की। यह बैंगलोर स्थित क्लाउड लेंडिंग प्लेटफॉर्म बड़ी संख्या में ग्राहकों को सेवाएं देता है। इस अधिग्रहण द्वारा एम2पी फिनटेक अगली जनरेशन के डिजिटाईज़ेशन को अपनाने, वर्कफ्लो के ऑटोमेशन एवं अत्याधुनिक लेंडिंग उत्पाद पेश करने में तेजी ला सकेगा, जो सुरक्षित, विस्तारयोग्य और क्लाउड के लिए तैयार होंगे।
फिनफ्लक्स के क्लाउड लेंडिंग प्लेटफॉर्म की सेवाओं में लोन ओरिजिनेशन, लोन मैनेजमेंट, को-लेंडिंग, बाय नाउ पे लेटर (बीएनपीएल), मार्केटप्लेस इंटीग्रेशन, ऐप आधारित लेंडिंग, वैकल्पिक डेटा आधारित क्रेडिट स्कोरिंग, एनालिटिक्स शामिल हैं। फिनफ्लक्स लचीले अंडरराईटिंग नियमों, वर्कफ्लो में नियम आधारित ऑटोमेशन, टियर्ड मार्केट-चेकर्स, और कस्टमाईज़ेबल अनुमोदनों में बेहतरीन ग्राहक अनुभव प्रदान करता है। फिनफ्लक्स के ग्राहकों में अग्रणी फिनटेक, नॉन-बैंकिंग वित्तीय संस्थान (एनबीएफसी), माईक्रोफाईनेंस, बचत एवं क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटीज़ (सक्कोज़), बैंक, एफआई (वित्तीय संस्थान), बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डैंट, एग्रीगेटर्स और एजेंट नेटवर्क शामिल हैं। 15 देशों के 60 से ज्यादा वैश्विक ग्राहकों के साथ फिनफ्लक्स 12 मिलियन से ज्यादा ऋण लेने वालों को सेवाएं देता है।
मधुसूदनन आर, को-फाउंडर, एम2पी फिनटेक ने कहा, ‘‘भारत में क्रेडिट के उपयोग की कहानी एक महत्वपूर्ण बिंदु पर है, और हमारा मानना है कि इसमें सूक्ष्म तत्वों की भूमिका के साथ कस्टमाईज किए जा सकने वाले क्लाउड रेडी प्लेटफॉर्म्स के लिए अपार संभावना है, जो अनंत विस्तार कर सकते हैं। फिनफ्लक्स और नयन के नेतृत्व में बेहतरीन टीम के साथ हमें बैंकों, एनबीएफसी, और फिनटेक में तेजी से विकसित होते और फैलते डिजिटल लेंडिंग के परिवेश में सेवाएं देने के लिए एक अच्छा साथी मिल गया। बीएनपीएल और नियो क्रेडिट उत्पादों में हमारी मुख्य सेवाओं को फिनफ्लक्स के प्लेटफॉर्म द्वारा महत्वपूर्ण बल मिलेगा और हम लेंडिंग के परिवेश को डिजिटाईज़ करने के मिशन पर निकल रहे हैं।
नयन अंबाली, फाउंडर एवं सीईओ, फिनफ्लक्स ने कहा, ‘‘हम एम2पी टीम में शामिल होकर उत्साहित हैं। इस अधिग्रहण के साथ हम 100 मिलियन ऋण लेने वालों को समर्थ बनाने के अपने मिशन के नजदीक आ गए हैं। एम2पी के नेटवर्क और संसाधनों के साथ, हम अपने मौजूदा ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाएंगे, विस्तृत बाजार में पहुंच बना पाएंगे, विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार कर पाएंगे और नए टेक्नॉलॉजी उत्पाद के अनुभवों का निर्माण कर पाएंगे।
Comments