सेक्टर 82 की ब्रम्हचारी कुटी में हुआ पौधारोपण

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 21 जुलाई 2022, गौतम बुध नगर। सेक्टर 82 स्थित तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में बुधवार को पौधरोपण किया गया। सपा नोएडा ग्रामीण के निवर्तमान जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे व कुटी व्यवस्थापक पिंटू बाबा ने भक्तों के साथ मंदिर परिसर में आम व अमरूद के पौधे लगाए। इस अवसर पर सपा महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि  पर्यावरण को संरक्षित करने की जिम्मेदारी हम सब की है। शहरों में लगातार बढ़ता प्रदूषण जानलेवा साबित हो रहा है और तमाम असाध्य बीमारियों को जन्म दे रहा है ऐसे में अधिक से अधिक पौधरोपण कर इस विकराल समस्या से निजात पाया जा सकता है। प्रकृति से निकटता ही हमें प्रदूषण व बीमारियों से बचा सकती है। हम सभी संकल्प लें कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसको संरक्षित भी करें। इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक पिंटू बाबा, पुजारी मनोहर दीक्षित, अनमोल झा, ओम कुशवाहा, पंडित अनिल मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, अनिल सरस्वती, अशोक कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया