Amazon.in पर मानसून स्‍टोर पर रोमांचक ऑफर्स

 

◆ मानसून में उपयोगी चीजों, ब्‍यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्‍ट्स, होम और पर्सनल केयर, हेल्‍थ इसेंशियल्‍स, एप्‍लाएंसेस, स्‍मार्टफोन, किचन एक्‍सेसरीज आदि पर उठाएं ऑफर्स का फायदा 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 जुलाई 2022, बेंगलुरु। Amazon.in पर मानसून स्‍टोर के साथ इस मानसून सीजन के लिए हो जाएं तैयार। ग्राहक मानसून में उपयोगी चीजों जैसे रेनकोट और प्रोटेक्‍टर्स, होम केयर और पेस्‍ट कंट्रोल, इमरजेंसी लाइट, वाटरप्रूफ ब्‍यूटी और ग्रूमिंग प्रोडक्‍ट्स, हेल्‍थ और हाइजीन सप्‍लीमेंट्स, होम एंड किचन एप्‍लाएंसेस आदि पर रोमांचक ऑफर्स और डील्‍स का फायदा उठा सकते हैं। यह स्‍टोर 30 सितंबर, 2022 तक लाइव रहेगा। ग्राहक 25 से 29 जुलाई, 2022 के बीच बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/क्रेडिट ईएमआई का उपयोग करके अतिरिक्त 10% बचा सकते हैं।

ग्राहक मानसून सीजन का आनंद उठाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तब ऐसे में वह अमेरिकन टूरिस्‍टर, मार्क्‍स एंड स्‍पेंसर, हार्पा, स्‍पार्क्‍स, लिबर्टी, पैनासॉनिक, लॉयड और अन्‍य टॉप ब्रांड्स से रोमांचक डील्‍स और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहक मानसून की जरूरी चीजों का स्‍टॉक कर सकते हैं और विभिन्‍न कैटेगरी में वाटर रेसिसटैंट बैग्‍स, वाटरप्रूफ गैजेट्स और स्‍मार्टवॉच, फि‍टनेस एक्‍सेसरीज, वॉशिंग मशीन, ट्रैवल लगैज और एक्‍सेसरीज आदि पर शानदार ऑफर्स हासिल कर सकते हैं। ग्राहक अपने अमेजन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉयड पर) पर वॉइस फीचर का उपयोग कर मानसून स्‍टोर पर डील्‍स का पता लगा सकते हैं। उन्‍हें केवल अपने अमेजन ऐप पर दाईं तरफ अलेक्‍जा बटन को टैप करना है और कहना है - “अलेक्‍जा, मानसून स्‍टोर पर जाओ” और वे ऑटोमैटिकली सीधे स्‍टोर पर पहुंच जाएंगे।  

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया