अब दिल्ली में भी खुला कैलाश अस्पताल
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 11 जुलाई 2022, नई दिल्ली। विकास मार्ग स्थित कड़कडड़ूमा कोर्ट के पास कैलाश अस्पताल समूह के नए अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया गया।लोकापर्ण कार्यक्रम में सबसे पहले कैलाश अस्पताल समूह के सीएमडी व गौतमबुद्घनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. महेश शर्मा तथा निदेशक एस एम गर्ग ने निर्मित अस्पताल के परिसर में स्थापित भगवान श्री शंकर तथा भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की। वहां मौजूद पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना करवाई।नवनिर्मित कैलाश दीपक हॉस्पिटल 508 बैड का अस्पताल है। फिलहाल 320 बैड चालू कर दिए गए हैं। अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गयी इस मौके पर सांसद डॉ महेश शर्मा की धर्मपत्नी तथा वरिष्ठï चिकित्सक डॉ.उमा शर्मा, पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा.हर्षवर्धन, दिल्ली के सांसद व प्रसिद्घ लोक कलाकार मनोज तिवारी, पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, एस.एम.गर्ग, श्रीमती संगीता गर्ग, डॉ.कार्तिक शर्मा, सुनील अग्रवाल, विजय कुमार गुप्ता, कैलाश दीपक हॉस्पिटल के सीएमडी शशी मोहन गर्ग, संजय चितकारा सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक तथा स्टाफ मौजूद था।
शशि मोहन गर्ग ने अमरनाथ यात्रा में दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखवाया तथा उनकी आत्मा की शांति की भगवान से कामना की।श्री गर्ग ने बताया कि यह अस्पताल 350 बेड का शुरू किया गया है जो आगे भविष्य में बढ़ाकर 500 बेड का कर दिया जाएगा। यहां पर सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद है।कैलाश अस्पताल की शुरूआत वर्ष 1990 में नोएडा के सेक्टर-19 में एक छोटी सी क्लीनिक से हुई थी। अब यह एक विशाल समूह बन गया है। इस समूह के उत्तर प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तरांचल में एक दर्जन अस्पताल हैं। इस कड़ी में अब दिल्ली प्रदेश भी जुड़ गया है। प्रगति की यह पूरी यात्रा डा. महेश शर्मा के समर्पण भाव से किए गए निस्वार्थ कर्म की ‘सफलता की कहानी है।
Comments