ब्रम्हचारी कुटी में रुद्राभिषेक, अखंड पाठ के साथ हुआ भंडारा

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 जुलाई 2022, गौतम बुध नगर। बुधवार को सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में शिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान शिव का विधि विधान से अभिषेक व पूजन कराया गया। पंडित महेश पाठक शास्त्री एवं पंडित मनोहर दीक्षित शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुबह 4 बजे से भगवान शिव का दुग्धधारा से अभिषेक कराया गया। रुद्राभिषेक के बाद भगवान शिव का श्रृंगार किया गया और आरती की गई। इस दौरान कांवड़ियों एवं शिवभक्तों ने भगवान शिव का जल से अभिषेक एवं पूजन किया । मंदिर परिसर में मंगलवार को रामचरितमानस का अखण्ड पाठ शुरू हुआ जिसका शिवरात्रि के पावन अवसर पर विराम हुआ। इसके उपरांत हवन पूजन किया गया जिसमें सभी देवी देवताओं को आहुतियां दी गईं। आरती के बाद प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। 

इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भगवान शिव सबका कल्याण करने वाले हैं जो भक्त शिव की प्रेम के साथ आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। भगवान शिव को बिल्वपत्र अति प्रिय है जो मनुष्य शिव जी को बिल्व पत्र अर्पित करता हैं उसे अनंत गुना पुण्य की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक पिंटू बाबा, अनमोल झा, बाबा हलवाई, पंडित अनिल मिश्रा, पंडित महिपाल शर्मा, अशोक कुमार, ओम कुशवाहा, सुरेंद्र यादव, नेपाल चौहान, पुष्पेंद्र बंसल , मंगू त्यागी सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया