वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी : गंगेश्वर दत्त शर्मा
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 8 जुलाई 2022, गौतम बुध नगर। वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अभियान के तहत सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, दीदी की रसोई ट्रस्ट के अध्यक्ष रितु सिन्हा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा व सुमन चौहान, जनवादी महिला समिति की नेता रेखा चौहान, गुड़िया, मधु शर्मा, सुधा आदि टीम सदस्यों ने संयुक्त रुप से बरौला सेक्टर- 49, नोएडा पर कई स्थानों पर पौधा रोपण किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है और सभी लोगों को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं/ लोगों से लगाए गए पौधों को नियमित देखभाल किए जाने की अपील किया।
Comments