प्रमेाशन के लिए दिल्ली पहुंचीं एक विलेन रिटर्न्स की स्टारकास्ट

 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 27 जुलाई 2022, नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता- अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी अपनी आनेवाली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। नेहरू प्लेस के आईनॉक्स में आयोजित यह कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों के साथ डायरेक्टर मोहित सूरी, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और एकता कपूर भी मौजूद थे। फिल्म 29 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। कार्यक्रम में अर्जुन कपूर ने बताया, ‘यह अब तक मेरे द्वारा निभाई गई सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक रही है। फिल्म में मेरा चरित्र ग्रे है और यह इस तरह के चरित्र का सबसे खतरनाक रूप भी है, क्योंकि वह लोगों से नफरत करना चाहता है। मुझे वाकई में इस भूमिका को निभाने में मजा आया।’ वहीं, जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मैंने अपनी पिछली फिल्मों में कई ग्रे शेड्स निभाए हैं। ऐसे में मेरे लिए अब ऐसा किरदार उबाऊ लगने लगा है। लेकिन, जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट देखी तो मुझे वास्तव में इसमें बहुत दम लगा। यही वजह रही कि किरदार को निभाने में बहुत मजा भी आया। सभी चारों कलाकारों- तारा, अर्जुन, दिशा और खुद मैंने इस फिल्म में एक से बढ़कर एक अलग रंग खेला है, क्योंकि फिल्म में बहुत सारे टर्न और ट्विस्ट हैं।


Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया