फिल्म समीक्षा : फिल्म राष्ट्र कवच ओम

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 1 जुलाई 2022(फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। राष्ट्र कवच ओम 1 जुलाई 2022 को प्रदर्शित होने वाली एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन अहमद खान और शेरा खान कर रहे हैं। फिल्म में आदित्‍य रॉय कपूर, संजना सांघी, जैकी श्राफ, प्राची शाह पंड्या, प्रकाश राज, आशुतोष राणा, एल्नाज़ नोरौजी, बिजू थंगजाम, इत्यादि कलाकार हैं। आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी, लीड रोल में नज़र आयेंगे। मई 2022 को फिल्म का नाम द बैटल वीथिन से बदल कर राष्ट्र कवच ओम रख दिया गया था। फिल्म की कहानी में भारत के वैज्ञानिकों ने परमाणु बम से बचाव का फार्मूला बना लिया पर कुछ गद्दार ने इस फार्मूले को विदेश में बेचने की तैयारी कर लिया अंत में वैसा ही होता है जैसा हिंदी फिल्मों में होता है। दर्शकों को फिल्म सिनेमा घरों में एक वार देखने की सलाह जरूर देती हूँ पर पूरी फिल्म सीट से उठे बगैर देखें अन्यथा फिल्म समझ नहीं आएगी। इस फिल्म को पांच में से 3 नम्बर सभी दर्शकों के लिए देती हूँ पर एक्शन, थ्रिलर, बॉलीवुड ड्रामा देखने वाले दर्शकों के लिए साढ़े तीन नम्बर देती हूँ। 

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया