भारत का तेजी से बढ़ रहा एडटेक ब्राण्ड इनफिनिटी लर्न

 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 8 जुलाई 2022, नई दिल्ली। अच्‍छी गुणवत्‍ता की शिक्षा सभी की पहुँच में होनी चाहिये, किफायती होनी चाहिये और उसके द्वारा व्‍यक्ति के दृष्टिकोण, सामाजिक जुड़ाव और समावेशन में सकारात्‍मक बदलाव होना चाहिये। तेजी से बढ़ रहे एडटेक ब्राण्‍ड इनफिनिटी लर्न (एशिया के सबसे बड़े एज्‍युकेशन ग्रुप से सहयोग प्राप्‍त) ने अपने परिचालन का एक साल पूरा होने पर अच्‍छी पढ़ाई करने का अवसर ज्‍यादा विद्यार्थियों को किफायती दामों पर दिया है। विद्यार्थियों को ‘इनफिनिटी लर्न फेस्टिवल’ के साथ न केवल सुलभता और किफायत का अनुभव मिलेगा, बल्कि वे इस प्‍लेटफॉर्म को एक्‍स्‍प्‍लोर भी कर सकेंगे। इस फेस्टिवल की शुरूआत 4 जुलाई, 2022 से हो रही है, वह भी केवल 249 रूपये में। इस प्रकार कोर्सेस के लिये पेमेंट करने और पढ़ने से पहले विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी।

इनफिनिटी लर्न फेस्टिवल (30 जुलाई, 2022 तक वैध) का लक्ष्‍य है फेस्टिवल को बड़े पैमाने पर ले जाकर इनफिनिटी लर्न की पेशकशों के पहले से मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाना। यह फेस्टिवल पढ़ाई का संपूर्ण अनुभव सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्‍त कदम बढ़ाकर जीवंतता लाता है। इनफिनिटी लर्न फेस्टिवल में न केवल स्‍वाध्‍याय होगा, बल्कि लाइव कोर्सेस की एक किस्‍म भी होगी, जो सबसे कम दामों पर सीमित अवधि के लिये उपलब्‍ध होगी। विद्यार्थियों के एक बड़े समूह की सहायता के लिये यह फेस्टिवल पढ़ाई के प्रति प्रेम को सराहता है और जिज्ञासा को जीवित रखता है। यह विश्‍व-स्‍तरीय कंटेन्‍ट को हाई-टेक सोल्‍यूशंस के साथ मिलाकर विद्यार्थियों के पढ़ने के तरीके को नई परिभाषा देने की इनफिनिटी लर्न की अटूट प्रतिबद्धता भी दिखाता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर