दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ ने किया वार्षिक बैठक और अभिवादन समारोह

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 16 जुलाई 2022, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ ने न्यू पुलिस लाइन उत्सव सभागार में किया वार्षिक बैठक और अभिवादन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध इल्यूजनिस्ट, निदेशक दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक को अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस असवर पर जादूगर राजकुमार भी कहा कि दिल्ली पुलिस बल के साथ उनका 40 वर्ष का लंबा जुड़ाव रहा है। वह जनजागरूकता के लिए दिल्ली पुलिस सप्ताह के दौरान भी जादू के माध्यम से जनता को सकारात्मक संदेश देने के साथ उनका अपनी जादू कला के जरिये मनोरंजन करते थे। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने जादूगर राजकुमार के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही पुराने अधिकारियों को सम्मानित भी किया। शो की मेजबानी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जयपाल सिंह ने इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली और करनैल सिंह आईपीएस (सेवानिवृत्त) के संरक्षण में की थी।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच