केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 18 जुलाई 2022गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व अंतरंग सभा की बैठक सार्वदेशिक सभा,दयानन्द भवन,आसिफ़ अली रोड नई दिल्ली मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के आर्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्य युवक परिषद युवाओं के चरित्र व संस्कार के लिये श्रावणी पर्व पर "युवा संस्कार अभियान" दिनांक 6 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक  देशभर में चलायेगी।इसमें 12 से 25 वर्ष तक के लगभग 15,000 युवाओं को यज्ञोपवीत धारण करवाया जायेगा।यज्ञ,भजन व वैदिक विद्ववानों के प्रवचन होंगे व राष्ट्ररक्षा की शपथ दिलवाई जायगी।जिससे नयी पीढ़ी भारतीय संस्कृति से परिचित हो सके।आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की और अग्रसर हो रही है उन्हें अपनी गौरव शाली संस्कृति से परिचय करवाया जाए जिससे वह अपनी संस्कृति पर गर्व कर सकें।

संचालन राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने किया,उन्होंने कहा कि यज्ञ समर्पण का दूसरा नाम है यज्ञ स्वयं जल कर प्रकाश करने का नाम है यह त्याग बलिदान की प्रेरणा देता है।राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा विभिन्न प्रांतों के प्रतिनिधियों को युवा संस्कार अभियान हेतु हवन की किट भेंट की गई। सर्वश्री रामकृष्ण शास्त्री,अजय कपूर,नरेश चन्द्र,श्रुति विजय सेतिया आदि के भजन हुए I इस अवसर पर यशोवीर आर्य, धर्मपाल आर्य,सुरेशआर्य यज्ञवीर चौहान, देवेन्द्र गुप्ता त्रिलोक शास्त्री(गाजियाबाद), सूर्यदेव आर्य, योगेन्द्र शास्त्री(जींद), दुर्गेश आर्य,कृष्ण लाल राणा,रामफल खर्ब, कृष्ण लाल राणा, वेदप्रकाश आर्य,संतोष शास्त्री,गोपाल जैन, गोपाल आर्य,अशोक जांगड़, चन्द्र शेखर (मध्य प्रदेश),राम कुमार आर्य,वेद प्रकाश शास्त्री, डा गजराज (फरीदाबाद)आचार्य गवेंद्र शास्त्री,कैप्टन अशोक गुलाटी,जितेंद्र जी(नोएडा)धीरेंद्र जी,राम किशोर यादव,रामदेव आर्य,राम चंद्र आर्य,प्रेमचंद शास्त्री,ओम पाल आर्य,अतुल सहगल आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर