फिल्म समीक्षा : हिट द फर्स्ट केस
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 जुलाई 2022, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म हिट द फर्स्ट केस जो 15 जुलाई 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली हिंदी फिल्म है। एक HIT फिल्म दक्षिण की तमिल में फरवरी 2020 में जो हिंदी में भी डब थी प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म हिट द फर्स्ट केस उसका रीमेक है वस कहानी में थोड़ा सा बदलाव कर हिंदी में नई फिल्म बनाई है। फिल्म में अभिनेता राजकुमार राव पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे हिट द फर्स्ट केस की कहानी में राजकुमार राव अपनी अतीत की यादों के चलते मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं। राजकुमार राव की ये फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म में अभिनेता पुलिस ऑफिसर के किरदार में एक लापता किशोरी का केस सुलझाते नजर आएंगे, लेकिन इसी बीच ऑफिसर की गर्लफ्रेंड एकाएक गायब हो जाती है, और यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ लेती नजर आएगी। फिल्म में राजकुमार राव सहित सान्या मल्होत्रा, दलीप ताहिल, मिलिंद गुणाजी, शिल्पा शुक्ला, संजय नार्वेकर इत्यादि दिखेंगें फिल्म का निर्देशक डॉक्टर शैलेश कॉलनु ने किया। में इस फिल्म को पांच में से चार नम्बर देती हूँ।
Comments