युवा देश एवं प्रदेश को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें : डॉ रवि हांडा

 

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 जुलाई 2022फरीदाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन "वृक्ष मित्र" अभियान के तहत आईएलआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ एंड रिसर्च में किया पौधारोपण। अभाविप फरीदाबाद जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि तिगांव स्थित गांव जसाना में आईएलआर इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ एंड रिसर्च में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन अभियान विक्टोरा इंडस्ट्रीज सत्येंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के संयुक्त तत्वधान में 100 पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री के मीडिया सलाहकार श्री पंकज मिश्रा जी उपस्थित रहे। 

पंकज मिश्रा जी ने ने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करता है प्रकृति उसकी रक्षा करती है। पौधा लगाना पुण्य का कार्य है। धरती का श्रृंगार वृक्ष है। आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर पर्यावरण देने हेतु खूब पौधे लगाएं उनका संरक्षण करें। आईएमटी और आईएलआर फरीदाबाद हरियाणा में निदेशक डॉ रवि हांडा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन "वृक्ष मित्र अभियान" की सराहना करते हुए कहां युवा देश एवं प्रदेश को हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। राष्ट्रीय कला मंच प्रांत प्रमुख डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा ने कहा हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना। जिला संयोजिका गायत्री राठौर, जिला प्रमुख सरोज कुमार ने बताया विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों, शिक्षाविद्, एवं छात्रों के साथ मिलकर 5000 से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है। इसमें हमारा सहयोग विक्टोरा इंडस्ट्रीज कर रहे हैं। इस अवसर पर बल्लभगढ़ नगर अध्यक्ष डॉक्टर जोरावर सिंह, जिला सहसंयोजक राष्ट्रीय कला मंच आदित्य मौर्य जिला s.f.s. रमन पराशर, अभिनव आदर्श, सूरज प्रधान, सागर नाहर, योगेश नागर, श्रेया, युधिष्ठिर।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया