पानी उबालकर पीएं व बासी भोजन से बचें : डॉ.सुनील रहेजा

 

◆ मानसून और स्वास्थ्य समस्याएं पर गोष्ठी सम्पन्न

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 6 जुलाई 2022, गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "मानसून और स्वास्थ्य समस्याएं" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 414 वां वेबिनार था। डॉ. सुनील रहेजा(एम एस, जी बी पंत अस्पताल) ने कहा कि वर्षा के मौसम में पानी उबाल कर पीना चाहिये जिससे कीटाणु नष्ट हो जायें।उन्होंने कहा कि भोजन उतना ही बनायें जितनी आवश्यकता हो क्योंकि वर्षा के मौसम में बासी भोजन अधिक अहितकर हो जाता है।साथ ही वर्षा में पार्क में जाने को भी मना किया कि घास में कीट पतंगे काट सकते है।वर्षा में छोटी छोटी बीमारियां जुकाम,पेट खराब होना,पेट दर्द आदि हो सकती हैं इसलिए पूरे कपड़े पहने अपना ध्यान स्वयं रखे जरूरत होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने संचालन करते हुए वर्षा में ध्यान रखने को सजक किया।अध्यक्ष आर्य नेता कृष्ण कुमार यादव ने भी अपने विचार रखे व राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। गायिका प्रवीना ठक्कर,शोभा बत्रा,कमलेश चांदना,कमला हंस, रविन्द्र गुप्ता,रजनी गर्ग,रजनी चुघ, कुसुम भंडारी,सुनीता अरोड़ा,उषा सूद,ईश्वर देवी,जनक अरोडा,प्रतिभा कटारिया आदि के मधुर भजन हुए।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया