द बॉडी शॉप की एंड ऑफ सीजन फील गुड सेल

 

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 14 जुलाई 2022मुंबई। अंतरराष्ट्रीय पर्सनल केयर ब्रांड, द बॉडी शॉप ने अपनी मशहूर फील गुड सेल की घोषणा की है। यह सेल ब्रांड की विशाल रेंज से कई सारे प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर लेकर आई है। यह सेल 31 जुलाई, 2022 तक चलेगी। यह फील गुड सेल, द बॉडी शॉप के प्यारे ग्राहकों को स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, बाथ और बॉडी तथा फ्रेगरेंस पर 50% तक की छूट देगी। ग्राहक, चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 50% तक की शानदार छूट पा सकते हैं, इसमें ब्रांड के प्रतिष्ठित आमंड मिल्क एंड हनी बॉडी बटर, द सूदिंग आमंड मिल्क एंड हनी बिग गिफ्ट बॉक्स, फ्रेश न्यूड फाउंडेशन हैंड क्लींजिंग जेल रेंज, बॉडी मिस्ट और बहुत कुछ शामिल है। इस फील गुड सेल में सबके लिये कुछ ना कुछ जरूर है! इन प्रोडक्ट्स को वीगन सर्टिफिकेट मिला हुआ है, ये क्रूएलिटी-फ्री हैं और रीसाइकिल करने योग्य स्‍थायी पैकेजिंग के साथ आते हैं। यह धमाकेदार सेल द बॉडी शॉप की वेबसाइट ( https://www.thebodyshop.in/ ) और भारतभर में मौजूद इसके फिजिकल स्टोर्स पर लाइव है।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच