जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड ने हिप्पो स्टोर्स के साथ हाथ मिलाया

 

शब्दवाणी समाचार, रविवार 31 जुलाई 2022, ( के लाल) गौतम बुध नगर। भारत में स्टेनलेस स्टील के सबसे बड़े उत्पादक, जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड ने हिप्पो स्टोर्स के साथ एक साझेदारी की है, जो एक मार्डन रिटेल डेस्टिनेशन होगी।  इसमें ब्रिक एंड मोर्टार मार्केटिंग के तहत स्टोर ग्राहकों को आमने-सामने पेश होने से ग्राहकों का एक नया बेस तैयार होगा। इन हिप्पो स्टोर्स की सबसे बड़ी खासियत होगी यह ग्राहकों को स्टेनलेस स्टील के सही फायदों की पूरी जानकारी देगा।  नोएडा में नए हिप्पो स्टोर में, कंपनी स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की अपनी नई लाइन का प्रदर्शन करेगी।मुख्य अतिथि, डॉ. एकता सिंह, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, द वूमेन केयर क्लिनिक ने नोएडा में नए हिप्पो स्टोर का उद्घाटन किया, जिसमें जेएसएल लाइफस्टाइल स्टेनलेस स्टील के बर्तनों की एक नई लाइन भी प्रदर्शित की गई। जेएसएल किचन एक ऐसा नाम है जो सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, बेहतर निर्माण और शानदार शिल्पकारी का उदाहरण भी पेश करता है इस कलेक्शन में खासतौर पर वॅाटरप्रूफ और जंग प्रतिरोधी होने के साथ इस पर दीमक का भी असर नहीं होता है। भारतीय घरों में हेल्दी स्टेनलेस स्टील कल्चर को बढ़ावा देता है। 

 जिंदल किचन अब अपने ग्राहकों के लिए कम मेंटनेंस और इकोफ्रेंडली किचन प्रोडक्ट की नई रेंज लेकर आ रहा है। यह ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध होने के साथ उनके किचन में उपयोग होने वाले हर वस्तु का एक बेहतर समाधान होगा। अपने उत्पादों पर खासतौर पर  लाइफ टाइम वारंटी की पेशकश कर रहे हैं। उनकी एंटी-प्रतिरोधी विशेषताएं भी होगी। मजबूती के उच्चतम मानकों के अनुरूप बने उत्पादों की सबसे बड़ी खासियत होगी कि यह समय की कसौटी पर खरे उतरें। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड सीईओ और कार्यकारी निदेशक श्री राजेश मोहता  ने कहा कि “हम हिप्पो स्टोर्स के साथ इस साझेदारी को लेकर बेहद अच्छा अनुभव कर रहे है। यह साझेदारी भारत सरकार की “मेक इन इंडिया” पहल में हमारे योगदान को मजबूत करता है। हिप्पो स्टोर भारत का पहला ओमनी-चैनल कंस्ट्रक्शन सॅाल्यूशन है। एक ही मंच पर भवन निर्माण साम्रगी को चुनने का मौका देगा। यह साझेदारी हमारे ग्राहकों और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ रेवन्यू प्रोफाइलल को भी मजबूत बना देगी। इस ब्रांड के साथ जुड़ना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड के नए ग्राहकों को आधार तैयार होने के साथ यह ब्रांड को नए ग्राहकों तक पहुंचाने में भी मददगार साबित होगा। हम अपने लाभ के साथ ग्राहकों की हर जरूरतों को बेहतर बनाने के लिए हर बार नए इनोवेशन करते रहते है। नए इनोवेशन के लिए खासतौर पर क्षमता के साथ गहरी समझ होने भी जरूरी होता है। भविष्य में यह हमारे संगठन को महत्वूपर्ण लाभ भी देगा। 

साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, हिप्पो स्टोर्स प्रबंध निदेशक श्री अमित गर्ग, ने कहा कि  “हम भारत के पहले ओमनी-चैनल कंस्ट्रक्शन सॅाल्यूशन होगा। यह खासतौर पर  एक ही मंच पर भवन निर्माण से जुड़ी हर उत्पाद की कई विकल्प देगा। हमारी नजर में हर नए या रिफर्निश होने वाले घर का हिस्सा बनना है। इसमें ग्राहकों के साथ लंबे समय तक बेहतर रिश्ता बनाने के साथ सेवाओं के साथ एक भरोसेमंद अच्छा और सुविधाजनक सोर्स बनना है। हम एक डिजिटल फर्स्ट, क्लाउड-बोर्न कंपनी हैं। हमारा फोकस है कि टेक्नोलॅाजी के जरिए संपूर्ण बिल्डिंग मैटेरियल वैल्यू चेन को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड के साथ यह साझेदारी हमारे विजन के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है। हम इस तरह के एक प्रतिष्ठित संगठन के साथ लंबे वक्त तक जुड़े रहना चाहते है। 

हमारे विभिन्न तरीके जैसे डिजिटल प्लेटफॅार्म के साथ कई फिजिकल स्टोर्स के साथ ग्राहकों के लिए को बेहतर सुविधाएं देंगे। हिप्पो स्टोर्स की ओमनी चैनल रणनीति जेएसएल लाइफस्टाइल लिमिटेड के ग्राहकों को बेहतर सुविधा देगी। फिजिकल स्टोर एक एक्सपीरियंस सेंटर की तरह होगा। इसमें ग्राहकों को स्टोर में आकर अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट को चुनने का मौका मिलेगा। इसमें खासतौर पर प्रोडक्ट एक्सपर्ट के साथ मिलकर सही मार्गदर्शन भी मिल सकेगा। जेएसएल किचन के हर प्रोडक्ट में शिल्प कौशल के जरिए बनाए खूबसूरत और बेहतर क्वालिटी भी अनुभव मिल सकेगा। 

इस साझेदारी पर डॉ. एकता सिंह, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, द वूमेन केयर क्लिनिक ने कहा कि इस अवसर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। जेएसएल लाइफस्टाइल पर्यावरण के अनुकूल, टिकाऊ, प्रीमियम, स्टाइलिश और इनोवेटिव बर्तनों का सॅाल्यूशन पेश करने के लिए प्रसिद्ध है। प्रत्येक जेएसएल किचन रेंज में क्वालिटी,कार्यक्षमता, गुणवत्ता और खूबसूरत शिल्प कौशल देखने को मिलता है। ग्राहकों के अनुरूप डिजाइन भी खासतौर पर इसके फायदे इसे और ज्यादा सक्षम बनाते है। इससे ग्राहक अपनी लाइफस्टाइल में इन रेंज का आसानी से बेहतर उपयोग कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया