इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवॉर्ड ने दिल्ली में किया शो का आगाज
◆ नई सोच नई उमंग है, हम सब I H B A के संग है
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 26 जुलाई 2022, नई दिल्ली। आईएचबीए दुनिया में ब्यूटी इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाना चाहता है और लोगों को अपडेट रखता है ब्यूटी इंडस्ट्री के बारे में मैं l H B A का फाउंडर सेम अली चाहता हूं कि देश का हर एक बच्चा हुनरमंद हो जिसके चलते, मै उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म देना चाहता हूं ताकि वाह अपना हुनर दिखा सके, इस ब्यूटी इंडस्ट्री को हम समाज को चमकाने का काम कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसमें कि हमारी ब्यूटी इंडस्ट्री के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है! वह सब हमारे साथ हैं यह हमारा सौभाग्य है। हमारे साथ ब्यूटी इंडस्ट्री के तमाम लोग जुड़े हुए हैं और हम सब को एक छत के नीचे रहकर साथ चलना चाहिए। हमारी संस्था ने लोगों को अपडेट करने के लिए दिल्ली में भी परचम लहराया और ऑल ओवर इंडिया में तमाम जगह वर्कशॉप सेमिनार क्लासेस का आयोजन किया और ब्यूटी इंडस्ट्री के लोगों को आगे बढ़ाना यह हमारा लक्ष्य है।
दिल्ली शहर में इंडिया हेयर एंड सलोन असोसिएशन के अध्यक्ष सेम अली ने बताया ब्यूटी इंडस्ट्री को एक मुकाम हासिल कराने साथ ही इंटरनेशनल जगह दिलाने के लिए चेम्पियनशिप दिल्ली शहर में 20 जुलाई की करा कराइ गया है। जिसमें हमारा काम है छोटी ब्यूटीशियन को भी बड़ी जगह प्लेटफार्म देना जिससे वाह अपने टैलेंट को आगे सके दिलाना, इंडिय हेयर एंड ब्यूटी अवार्ड ने मोहिनी उठाई है की देश विदेश में भी शो करते रहेंगेलल जैसे की आप सब जानते हैँ देश विदेश में भी IHBA अधिकतर शो कर चूका हैँ। इंडिया हेयर एंड ब्यूटी अवार्ड ने ब्यूटी इंडस्ट्री के मेकअप आर्टिस्ट को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है मेकअप आर्टिस्ट ने फैशन शो का आगाज किया और ब्यूटी इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी ! मेकअप आर्टिस्ट ने भी शो मे रैंप वाक किया! इंडिया के कोने-कोने से मेकअप आर्टिस्ट दिल्ली में एकट्ठे हुए और शो में शिरकत किया।
मोहद शफीक (यूपी), सुषमा वर्मा (राज.) मोहम्मद असलम, नाज़िम अली, सविता गुप्ता, पूनम, ममता शर्मा, सीमा हुसैन, हेमा बजपाले, हरजीन्दर कौर जूरी मैंबर - पिंकी माथे, किरण दुबे, मीरा गुप्ता, सोनिआ वर्मा, स्वाति चौहान, शालिनी अरोड़ा, सुषमा वर्मा, पूजा बेहाल, अनीता सीमा वर्मा, नीरू महाजन, ममता कुमारी, संजू गर्ग, कमलेश, सुमन थोड़ी, पूनम स्वामी, ममता वर्मा, कविता, मानसी चौराशिया, फ़ारूक़ अहमद, रिहान, सौरभ शर्मा, नितीश , राजेश चौहान,अनिल अरोड़ा, नवीन, सुमित नरूला ,आदि मेकअप आर्टिस्टने और मीडिया इंडिया कोने कोने इस शो में शिरकत की ?
Comments