अखिल भारतीय मिथला राज्य संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 20 जुलाई 2022, नई दिल्ली। अखिल भारतीय मिथला राज्य संघर्ष समिति ने जंतर मंतर पर अपनी मांगे को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने मीडिया को बताया मिथिला राज्य की मांग के लिए 100 वर्षो से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने मिथिला के लोगों की भावना को नहीं समझा जबकि इन सो वर्षों में कई नए राज्य बना। इस अवसर पर सदानंद ठाकुर, शिवकर राय, भगवंत झा, सांत्वना झा, चन्द्रभान शर्मा प्रधान, अंजू झा, मोनी झा, मधुलता मिश्रा, सविता मिश्रा, एडवोकेट एडवोकेट प्रदीप झा, एडवोकेट मुकेश आनंद, मनोज झा, कवि एकांत, पार्षद अजीत झा, सुनील झा,बलराम मिश्र मैथिल,मोनी वैदेही,काशीनाथ चौधरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments