कमलेश तिवारी बने माशिसं ठकुराई गुट के जिलाध्यक्ष

◆  जिलाध्यक्ष बनते ही कमलेश तिवारी ने कहा, नहीं होने देंगे शिक्षकों का अहित

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 5 जुलाई 2022, बलिया। माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने कमलेश कुमार तिवारी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। इस आशय का पत्र ठकुराई गुट के प्रदेश मंत्री तारकेश्वर सिंह ने रविवार को कमलेश तिवारी को सौंपा। इस अवसर पर ठकुराई गुट से जुड़े शिक्षकों ने कमलेश तिवारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। तारकेश्वर सिंह ने कहा कि श्री परमहंस इंटर कालेज मझौली में कार्यरत कमलेश कुमार तिवारी काफी दिनों से शिक्षकों के हित के लिए संघर्षरत रहे हैं। उनके इसी जुझारूपन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें बलिया के संगठन की कमान सौंपी गई है। श्री सिंह ने उम्मीद जताई कि कमलेश तिवारी संगठन को जिले में मजबूत करेंगे।

वहीं, अपने मनोनय पर प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कमलेश तिवारी ने कहा कि जिले में शिक्षकों के हितों के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक हितों से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। इसके सतत गतिशील रहते हुए संगठन को मजबूत करूंगा। उन्होंने कहा कि चाहे वेतन विसंगति हो या कोई अन्य मुद्दा, सबके लिए लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष किया जाएगा। वेतन और एरियर आदि समय से मिले, इसके लिए संगठन के साथियों के साथ मिलकर जिला स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा। अब किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा, शशिकांत चतुर्वेदी, अशोक कुमार तिवारी, शरद कुमार यादव, भुवनेश्वर राम, मुनेश्वर गिरी, अशोक कुमार सिंह, रामशब्द मौर्या, ब्रजेश कुमार राम, विनय कुमार तिवारी, राजकुमार तिवारी, राघवेंद्र सिंह व संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर