कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस 5 बिलियन की कंपनी बनी

◆ स्वदेशी उपक्रम के लिए शानदार वृद्धि का प्रदर्शन  

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 24 अगस्त 2022, नई दिल्ली। प्रमुख स्वदेशी एफएमसीजी ब्रांड्स गाइया और स्किनेला की पैरेंट कंपनी कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस गतिशील बाजार की अपेक्षाओं के अनुरूप लगातार नए-नए उत्‍पादों को लॉन्‍च करना जारी रखेगी। प्रमुख घरेलू एफएमसीजी ब्रांड्स  गाइया और स्किनेला की पैरेंट कंपनी, कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस सॉल्‍यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने 5 बिलियन एंटरप्राइज बनने की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस की स्‍थापना 2007 में हुई थी और यह सुश्री डॉली कुमार संकल्पना का प्रतिफल है। उन्‍होंने वेलनेस एवं ब्‍यूटी स्‍पेस में उद्यमशील उपक्रम के तौर पर शुरूआत की थी जो अभिनव प्रौद्योगिकी, आरऐंडडी, पैकेजिंग समाधानों, वैश्विक सोर्सिंग और फॉर्मुलेशन डेवलपमेंट से संबंधित समाधान मुहैया करती है। एक छोटी-सी शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज एक अग्रणी थर्ड-पार्टी प्राइवेट लेबल निर्माताओं में शुमार हो गई है। दिल्‍ली स्थित कंपनी अब बिलीव, पॉन्‍ड्स, लक्‍मे, फेसेस, शुगर,पर्पल, डाबर, एचयूएल आदि जैसे ब्रांडों की जरूरतें पूरी करती है। बी2बी साझेदारियों के अलावा, कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस ने विदेशों में भी अपना विस्‍तार किया है। 

कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस की बद्दी, हिमाचल प्रदेश में 40 हजार वर्गफुट की पूर्ण विकसित जीएमपी-प्रमाणित कस्‍टम मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैक्‍ट्री है। यहाँ कंपनी अत्‍याधुनिक उपकरणों का इस्‍तेमाल कर व्‍यापक निर्माण समाधानों की पेशकश करती है। कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस ने भारत का पहला हेल्‍थ एवं वेलनेस ब्रांड गाइया 2009 में लॉन्‍च किया था। गाइया की हेल्‍थ फूड प्रोडक्‍ट्स एवं न्‍यूट्रीशनल सप्‍लीमेंट्स की व्‍यापक श्रृंखला, इसकी खाशियात है और इसके पोर्टफोलियो में 85+ प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं। ब्रांड अभी 40 हजार से ज्‍यादा रिटेल आउटलेट्स, 600+ मॉडर्न ट्रेड आउटलेट्स, सेंट्रल पुलिस कैंटीन और कैंटीन स्‍टोर डिपार्टमेंट्स में अपनी दखल रखती है। इतना ही नहीं, अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्मिटेन आदि जैसे ई-कॉमर्स मार्केटप्‍लेस पर भी इसकी ऑनलाइन उपस्थिति है। इतनी व्‍यापक स्‍थानीय उपस्थिति के साथ, ही गाइया ने खुद को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी स्‍थापित किया है। इसके उत्‍पाद दुबई, सिंगापुर, म्‍यांमार, कंबोडिया और नेपाल आदि देशों में उपलब्‍ध हैं।

सुश्री डॉली एक कॉस्‍मेटिक इंजीनियर हैं और इस नाते वे इंडस्‍ट्री में योगदान करना चाहती थीं। इसलिए, 2017 में उन्‍होंने स्किनेला लॉन्‍च किया, जो टीनेजर्स की स्किनकेयर संबंधी जरूरतों को पूरा करने वाला ब्रांड है। आरऐंडडी के दो साल बाद, डॉली ने स्किनकेयर प्रोडक्‍ट्स की संपूर्ण श्रृंखला पेश की जो सुपरफूड्स की अच्‍छाइयों से भरी हुई है। केमिकल-फ्री होने के साथ ही इसके प्रोडक्‍ट्स वीगन हैं और पेटा द्वारा क्रुए‍ल्‍टी-फ्री के तौर पर प्रमाणित हैं। इसके अलावा, इटली स्थित कलर कॉस्‍मेटिक्‍स के विनिर्माता एंकरोटी कॉस्‍मेटिक्‍स के साथ कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस के उपक्रम का विकास कई स्‍थानीय एवं क्षेत्रीय ब्रांडों को वैश्विक मानकों के ब्‍यूटी नवाचारों तक पहुँच देने के लिए किया गया था।  

इस उपलब्धि के बारे में कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस की फाउंडर एवं डायरेक्‍टर, सुश्री डॉली कुमार ने कहा कि, “ग्राहकों की संतुष्टि हमारे लिए सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण है। अपनी शुरुआत से ही, कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस अपनी उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के साथ गुणवत्‍तापूर्ण उत्‍पादों की पेशकश करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे ग्राहकों की खुशी बढ़ती है। हमने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और अपने कठिन परिश्रम का फल मिलते देखकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हमारी वृद्धि का श्रेय हमारी जोश से भरपूर समर्पित टीम को जाता है। उनके प्रयासों की बदौलत, हम समुदाय, ग्राहक और संपूर्ण बाजार हिस्‍सेदारी की व्‍यापक वृद्धि के लिए इस क्षेत्र में सुदृढ़ स्थिति में हैं। हमने उभरते बाजार की जरूरतें पूरी करने वाले प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च कर हेल्‍थ, वेलनेस एवं ब्‍यूटी के क्षेत्र में अग्रणी बनने का सपना देखा है। कॉस्मिक न्‍यूट्राकॉस हमेशा अपनी टीम के सदस्‍यों की ईमानदारी को सम्‍मानित करने में यकीन करता है और उन्‍हें अपनी सफलता की कहानी का हिस्‍सा बनाना चाहती है। अपने जश्‍न के तहत, ब्रांड ने हाल ही में अपने प्रथम सेल्‍स कर्मचारियों में से एक को बीएमडब्‍लू तोहफे में दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर