भजनपुरा में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक रहा तिरंगा वितरण कार्यक्रम

 

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 13 अगस्त 2022, नई दिल्ली। भजनपुरा क्षेत्र में भाजपा के जिला मंत्री भुवनेश सिंघल ने आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर घर तिरंगा अभियान के तहत घर घर जाकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का वितरण किया और लोगों से कहा कि वो पूरे परिवार के साथ मिलकर इस ध्वज को अपने घर पर लगाएं। भुवनेश सिंघल ने बताया कि लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान व उत्साह देखने लायक है। सिंघल ने आगे कहा कि मोदी के आह्वान पर उन्हें ये तिरंगा वितरण अभियान की प्रेरणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त हुई है। सिंघल ने यह भी कहा कि तिरंगा ध्वज हमारी आन बान शान का तथा हमारे सम्मान का प्रतीक है इसलिए जब हम देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो ये झंडा हर घर पर लगना चाहिए ताकि लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना का विस्तार हो सके और हमारे बच्चे भी देश के झण्डे के प्रति सम्मान के भावों को सीख सकें इसलिये उनका ये अभियान 15 अगस्त तक प्रतिदिन जारी रहेगा। वहीं सिंघल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर व जिलाध्यक्ष मोहन गोयल का इस तिरंगा अभियान में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर भुवनेश सिंघल ने अपनी 7 सदस्ययी टीम के साथ मिलकर 500 झंडों का वितरण किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटू पंडित, आई टी अध्यक्ष राजेश पाल, वैभव सिंघल, शम्भू मोंगा, दीपक देवल, किशोरी लाल व तारसेन आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर